19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेन रोड में एक बजे से वाहनों का प्रवेश बंद

रांची. सरहुल शोभायात्रा के दौरान गुरुवार को दिन के एक बजे के बाद से जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. कहां-कहां बंद रहेंगे रोड एसएसपी आवास से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, […]

रांची. सरहुल शोभायात्रा के दौरान गुरुवार को दिन के एक बजे के बाद से जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उपायुक्त मनोज कुमार व एसएसपी कुलदीप द्विवेदी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है.
कहां-कहां बंद रहेंगे रोड
एसएसपी आवास से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, रतन टॉकीज से पीपी कंपाउंड जानेवाला रोड़
सुजाता चौक से सिरम टोली जानेवाला रोड.
मुख्य स्टेट बैंक कचहरी से रेडियम चौक जानेवाला रोड.
जेल चौक से कचहरी चौक जानेवाला रोड.
राजेंद्र चौक ओवरब्रिज से सुजाता जानेवाला रोड.
बहू बाजार से सिरम टोली चौक (मुंडा चौक) जानेवाला रोड.
सरकुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे.
इन स्थानों पर ड्रॉप गेट लगेंगे
कचहरी चौक से शहीद चौक जानेवाले मार्ग में प्रवेश वर्जित. कचहरी में ड्रॉप गेट.
कमिश्नरी चौक से मुख्य स्टेट बैंक जानेवाले मार्ग में प्रवेश वर्जित.
आयुक्त कार्यालय के पास ड्राप गेट.
शहीद चौक से अपर बाजार में प्रवेश वर्जित. शहीद चौक पर ड्रॉप गेट.
दुर्गा बाड़ी मंदिर से चडरी तालाब जानेवाले मार्ग में ड्रॉप गेट.
थड़पखना वाले मार्ग में ड्रॉप गेट.
चडरी तालाब वाले मार्ग में वाहनों का प्रवेश वर्जित. ड्रॉप गेट.
सर्जना चौक से पुरुलिया रोड में वाहनों का प्रवेश वर्जित. सर्जना चौक पर प्रवेश वर्जित.
विष्णु सिनेमा, राधे श्याम, लालजी हीरजी रोड, एसएन गांगुली रोड में प्रवेश वर्जित. ड्रॉप गेट रहेगा.
टैक्सी स्टैंड से पश्चिम अपर बाजार जानेवाले रोड में प्रवेश वर्जित. ड्रॉप गेट रहेगा.
चर्च रोड में काली मंदिर के पास ड्रॉप गेट.
वूल हाउस के पास ड्रॉप गेट.
पटेल चौक व बहू बाजार चौक के पास ड्रॉप गेट.
सुजाता चौक से पीपी कंपाउंड की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित. ड्रॉप गेट रहेगा.
शहर के अन्य मार्गों में वाहनों का परिचालन यथावत रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें