17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: सीएम ने शहादत महारैली को किया संबोधित, कहा पांच माह में नीलांबर-पीतांबर विवि के नये परिसर का होगा शिलान्यास

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डालटनगंज स्थित जीएलए कॉलेज परिसर में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नये परिसर का शिलान्यास चार-पांच माह में किया जायेगा. साथ ही लेस्लीगंज में नीलांबर-पीतांबर के नाम पर इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का शिलान्यास किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने राज्य-देश के लिए जो बलिदान […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि डालटनगंज स्थित जीएलए कॉलेज परिसर में नीलांबर-पीतांबर विश्वविद्यालय के नये परिसर का शिलान्यास चार-पांच माह में किया जायेगा. साथ ही लेस्लीगंज में नीलांबर-पीतांबर के नाम पर इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज के भवन का शिलान्यास किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि अमर शहीदों ने राज्य-देश के लिए जो बलिदान दिया है, उसका कर्ज चुकाया नहीं जा सकता है. सरकार ने वीर शहीदों को सम्मान देने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं. यह कोई एहसान नहीं है. हम कितना भी काम कर लें, उनके बलिदान का कर्ज नहीं चुका सकेंगे. श्री दास मंगलवार को मोरहाबादी में शहीद नीलांबर-पीतांबर की प्रतिमा के अनावरण के बाद नीलांबर-पीतांबर शहादत महारैली को संबोधित कर रहे थे.
आदिवासियों के नाम पर हुई सिर्फ राजनीति
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आदिवासियों, गरीबों, दलितों, वंचितों के नाम पर केवल राजनीति हुई है. उनके विकास के लिए ठोस कदम नहीं उठाये गये. उन्हें केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया है. राज्य सरकार ने लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए कई कदम उठाये हैं. इनमें महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हर गांव में 15-15 समूह में महिला उद्यमी मंडल का गठन किया जा रहा है. राज्य के 32 हजार गांव की 4.80 महिलाओं को स्किल्ड किया जायेगा. इन कार्यक्रमों से गांव के लोग सशक्त होंगे. कार्यक्रम में विधायक जय प्रकाश सिंह भोक्ता, जीतूचरण राम, खरवार भोगता समाज विकास संघ के केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.
शहीद नीलांबर-पीतांबर के नाम पर होगा पार्क
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के वीर शहीदों के गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके लिए सरकार ने इस बजट में 30 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. उन्होंने कहा कि रांची में बने ऑक्सीजन पार्क का नामकरण आज से ही अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर पार्क होगा. श्री दास ने कहा कि राज्यभर की 4,404 पंचायतों में दो साल में पुस्तकालय खोले जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें