28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एतराज: रांची कॉलेज का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय करने का विरोध, राजभवन में सरहुल मनाने नहीं गये छात्र

रांची : रांची कॉलेज के विद्यार्थी राजभवन में 27 मार्च को सरहुल के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने नहीं गये. राजभवन में अपराह्न तीन बजे से सरहुल को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना था. छात्र रांची कॉलेज का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी किये जाने का विरोध कर रहे हैं. राजभवन में होली के अवसर […]

रांची : रांची कॉलेज के विद्यार्थी राजभवन में 27 मार्च को सरहुल के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने नहीं गये. राजभवन में अपराह्न तीन बजे से सरहुल को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना था. छात्र रांची कॉलेज का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी किये जाने का विरोध कर रहे हैं. राजभवन में होली के अवसर पर रांची वीमेंस कॉलेज की छात्राअों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. उसी प्रकार सरहुल को लेकर भी 27 मार्च को आयोजन करने की जिम्मेवारी रांची कॉलेज को दी गयी थी.

आदिवासी छात्र संघ ने उस रूम को ही बंद कर दिया था, जहां कलाकारों के वस्त्र रखे हुए थे. रूम खुलवाने व समझाने के लिए कॉलेज के प्राचार्य सहित विवि के प्रॉक्टर व अन्य अधिकारी गये लेकिन संघ के सदस्यों ने एक नहीं सुनी. संघ के सदस्यों का कहना था कि कॉलेज के नामकरण को लेकर वे लोग काफी दिनों से विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही है.

इसलिए विवश होकर यह कदम उठाना पड़ा. अंतत: कॉलेज के प्राचार्य ने राजभवन में पत्र लिख कर कार्यक्रम नहीं करा पाने की जानकारी दी. इधर, राजभवन में बिरसा मंडप में सारी तैयारी पूरी कर ली गयी थी. राजभवन द्वारा लगभग 400 लोगों के खाने का भी इंतजाम कर लिया गया था. कॉलेज के टीआरएल व राजनीतिशास्त्र विभाग व कुछ शिक्षकों को मिला कर लगभग 50 कलाकारों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना था. इधर, राजभवन के अधिकारियों ने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रांची कॉलेज के विद्यार्थियों को ही कार्यक्रम का आयोजन करना था. लेकिन वे लोग नहीं आये. फलस्वरूप कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें