25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिनोस्टिक के प्रमुख अजय कुमार ने कहा पार्किंग में 10 मिनट तक नहीं लगता कोई शुल्क

रांची: जिनोस्टिक बेंगलुरू के प्रमुख अजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि रांची नगर निगम की तरफ से बनाये गये चार मुख्य पार्किंग जोन में 10 मिनट तक वाहन खड़ा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है. सोमवार को बेंगलुरू से ‘प्रभात खबर’ संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान श्री कुमार […]

रांची: जिनोस्टिक बेंगलुरू के प्रमुख अजय कुमार ने स्पष्ट किया है कि रांची नगर निगम की तरफ से बनाये गये चार मुख्य पार्किंग जोन में 10 मिनट तक वाहन खड़ा करने पर किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाता है. सोमवार को बेंगलुरू से ‘प्रभात खबर’ संवाददाता से फोन पर बातचीत के दौरान श्री कुमार ने बताया कि कंपनी लोगों से अभद्र व्यवहार करनेवाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करती है.

उन्होंने कहा कि आरेंज, रेड, ग्रीन और येलो जोनवाले पार्किंग स्थल में कोई भी 10 मिनट तक अपना वाहन खड़ा कर सकता है अथवा इंतजार कर सकता है. उन्होंने कहा कि इन नियमों को नहीं माननेवाले कर्मियों की काफी शिकायतें उन्हें मिल रही हैं. शिकायतें मिलने पर तत्काल कार्रवाई भी हो रही है. उनके अनुसार पार्किंग वाली जगह पर लगाये गये पोस्टर, बैनर में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि किसी भी वाहन चालक के लिए नि:शुल्क प्रतिक्षा करने का समय 10 मिनट है (Free waiting time 10 minutes only). श्री कुमार ने दलील दी कि कंपनी के कर्मी वाहन के रुकते समय इंट्री टाइम का परची लोगों को थमाते हैं. उन्होंने आम लोगों से भी कंपनी के कर्मियों की तरफ से किये जानेवाले अमर्यादित व्यवहार की शिकायत करने की अपील की है. रेड और ऑरेंज टीम के सदस्यों से ज्यादा बात नहीं करने और वरीय अधिकारियों का नंबर उपलब्ध कराने की सलाह दी है.
वसूली के लिए रखे गये हैं रेड टी-शर्ट वाले कर्मी : कंपनी की तरफ से रेड टी शर्ट वाले हट्ठे-कट्ठे कर्मियों को वसूली के लिए रखा गया है. कंपनी के अनुसार ऐसे लोगों को नहीं रखने से लोग पार्किंग शुल्क लेना मुश्किल होता है. ये लोग तय शुल्क की वसूली करते हैं. विवाद होने पर ही इनका हस्तक्षेप होता है.
प्रभात खबर ने छापी थी उद्दंडता की रिपोर्ट
प्रभात खबर ने 27 मार्च के अंक में जिनोस्टिक कंपनी के कर्मियों की उद्दंडता और अभद्र व्यवहार से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित की थी. खबर में इस बात का जिक्र किया गया था कि कैसे रेड टी शर्ट वाले कर्मी आम लोगों को धमकाते हैं और ऑरेंज टी शर्ट वाले कर्मी वाहनों के रुकने पर ही शुल्क वसूली की रसीद थमा देते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें