Advertisement
झारखंड : छह रोड शो पर 3.69 करोड़ रुपये का खर्च, सिर्फ नाश्ता और खाना पर 50 लाख से अधिक का बिल
रांची : राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से आयोजित छह रोड शो पर कुल 3.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. फिक्की और सीआइआइ ने सरकार से इस खर्च के भुगतान की मांग की है. रोड शो के दौरान नाश्ता और खाना पर 50 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए […]
रांची : राज्य में निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए सरकार की ओर से आयोजित छह रोड शो पर कुल 3.68 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. फिक्की और सीआइआइ ने सरकार से इस खर्च के भुगतान की मांग की है. रोड शो के दौरान नाश्ता और खाना पर 50 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं. रोड शो में शामिल अधिकारियों व अन्य की ओर से निर्धारित वजन से ज्यादा सामान विमान से ले जाया गया, जिस पर 1.5 लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं.
सीआइआइ ने पांच राेड शो का भेजा बिल : सरकार ने निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए कुल आठ जगहों पर रोड शो का आयोजन किया था. इनमें तीन विदेशों में किये गये थे.
सरकार ने इसकी जिम्मेदारी फिक्की और सीआइआइ को दी थी. सरकार के साथ किये गये एकरारनामे के तहत इन आयोजनों पर हुए खर्च के अलावा फिक्की और सीआइआइ को मैनेजमेंट चार्ज के रूप में कुल खर्च का 10 प्रतिशत भी भुगतान करना है. इन दोनों संस्थाओं ने आठ में से छह रोड शो पर हुए खर्च के भुगतान की मांग की है. सीआइआइ ने छह में से पांच और फिक्की ने एक रोड शो पर हुए खर्च के भुगतान के लिए सरकार को बिल भेजा है.
फिक्की ने मांगा है 34.42 लाख : सीआइआइ ने बेंगलुरु रोड शो के लिए 22.40 लाख, हैदराबाद के लिए 16 लाख, दिल्ली रोड शो के लिए 16.73 लाख, मुंबई के लिए 44.08 लाख और अमेरिका में हुए रोड शो के लिए 1.90 करोड़ रुपये की मांग की है. फिक्की ने कोलकाता रोड शो के लिए 34.42 लाख रुपये का मांग की है. चीन और सिंगापुर रोड शो के लिए अभी भुगतान की मांग नहीं की गयी है.
रोड शो पर हुए खर्च का ब्योरा ( लाख में)
तिथि स्थान खर्च
19 जुलाई 2016 बेंगलुरु 22.40
20 जुलाई 2016 हैदराबाद 16.00
04 अगस्त 2016 दिल्ली 61.73
19 अगस्त 2016 कोलकाता 34.42
20-21 सितंबर 2016 मुंबई 44.08
25-30 सितंबर 2016 अमेरिका 190.00
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement