25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घोषणा: भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की कार्यसमिति में बोले मुख्यमंत्री, राज्य में भाषा एकेडमी का होगा गठन

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि परंपरा, भाषा और संस्कृति व्यक्ति की पहचान होती है. भाषा लोगों को जोड़ने का काम करती है. सरकार भाषा को समृद्ध बनाने के लिए राज्य में भाषा एकेडमी का गठन करेगी. इसमें किन-किन भाषाओं को रखा जायेगा, इस पर विचार किया जायेगा. सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि परंपरा, भाषा और संस्कृति व्यक्ति की पहचान होती है. भाषा लोगों को जोड़ने का काम करती है. सरकार भाषा को समृद्ध बनाने के लिए राज्य में भाषा एकेडमी का गठन करेगी. इसमें किन-किन भाषाओं को रखा जायेगा, इस पर विचार किया जायेगा. सरकार अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए छात्रावास भी बनायेगी. अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में स्किल सेंटर खोला जायेगा, ताकि लोग हुनरमंद बन कर रोजगार प्राप्त कर सकें. इसलाम नगर में उजाड़े गये लोगों को बसाने के लिए सरकार 33 करोड़ की लागत से आवास बनवायेगी. इसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है. अप्रैल माह से इसका काम शुरू हो जायेगा. श्री दास ने उक्त बातें रविवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोरचा की कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही.
सीएम ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार 65 करोड़ की लागत हज हाउस का निर्माण करायेगी. इसका शिलान्यास दो अप्रैल को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी करेंगे. उसी दिन राजधानी रांची में रवींद्र भवन का भी शिलान्यास किया जायेगा. एचइसी स्थित मत्स्य विभाग के सभागार में आयोजित कार्यसमिति बैठक में श्री दास ने कहा कि अब देश को तोड़ने की नहीं, जोड़ने की राजनीति होगी. पांच राज्यों के चुनाव में जनता ने बता दिया है कि वह अब वोट बैंक नहीं, बल्कि विकास की राजनीति चाहती है. इसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों का भी अहम योगदान रहा है.
अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मो कमाल खां ने सीएम से यहां भी उर्दू एकेडमी का गठन करने की मांग की. मोरचा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष काजिम कुरैशी ने कहा कि भाजपा सेवा करने के लिए राजनीति करती है. आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस समेत अन्य क्षेत्रीय दलों ने अल्पसंख्यक समुदाय का इस्तेमाल वोट बैंक के लिए किया है. बैठक में संगठन को धारदार बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. बैठक में करीम खान, तारिक इमरान, आलमगीर अंसारी, मो सलाम, शकील अहमद, मो अनवर राजा, फिरोज खान, मो वसीम, जावेद अनवरी, मुन्ना अंसारी, जुलफेकार, मो मोहसीन, परवेज आलम आदि मौजूद थे.
अल्पसंख्यकों के बीच जाकर काम करें कार्यकर्ता : लक्ष्मण गिलुवा
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि पार्टी के सात मोरचा में से अल्पसंख्यक मोरचा की भूमिका महत्वपूर्ण है. मोरचा के कार्यकर्ता अल्पसंख्यक समुदाय के बीच जाकर काम करें. उन्हें केंद्र व राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दें. साथ ही उनकी समस्याओं से सरकार और संगठन को अवगत करायें. मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष सोना खान ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने किये हुए वादों पर काम शुरू कर दिया है. हज हाउस का निर्माण कराया जा रहा है. इसलाम नगर में उजाड़े गये लोगों के लिए आवास बनाने के काम को मंजूरी दे दी गयी है. रिसलदार बाबा के मजार के समीप पांच करोड़ की लागत से मुसाफिर खाना का निर्माण कराया जायेगा. मोरचा की ओर से नयी रोशनी, नया आगाज, सबका साथ, सबका विकास को लेकर रथ चलाया जायेगा.
राजनीति में रचनात्मक काम करने की जरूरत
श्री दास ने कहा कि सत्ता सेवा का एक साधन है, साध्य नहीं. हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर खुशी लाने का होना चाहिए. सबका साथ, सबका विकास को लेकर राजनीति में रचनात्मक काम करने की जरूरत है. अल्पसंख्यक मोरचा जिला, प्रखंड व पंचायत तक नेतृत्व खड़ा करे. धर्म के ठेकेदारों ने अल्पसंख्यकों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है.भाजपा ऐसा समाज बनाना चाहती है, जिसमें सभी वर्गों का समान विकास हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें