अमड़ापाड़ा/रांची: दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पहली पत्नी यूनिकी यूडेरा हांसदा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. वह झामुमो की तरफ से लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रही थीं. भाजपा में शामिल होने से पूर्व यूनिकी यूडेरा हांसदा ने अपने समर्थकों के […]
अमड़ापाड़ा/रांची: दिवंगत विधायक डॉ अनिल मुर्मू की पहली पत्नी यूनिकी यूडेरा हांसदा ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया. वह झामुमो की तरफ से लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में टिकट नहीं मिलने की वजह से नाराज चल रही थीं.
भाजपा में शामिल होने से पूर्व यूनिकी यूडेरा हांसदा ने अपने समर्थकों के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया. झामुमो से नाराज समर्थकों ने झामुमो व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ नारेबाजी भी की. सूबे की कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी, भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू, राजमहल विधायक अनंत ओझा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुईं. मौके पर यूनिकी ने कहा कि झामुमो ने उनके साथ धोखा किया है. टिकट दिये जाने के नाम पर उन्हें धोखे में रखा और अंतिम क्षण में दूसरे को टिकट दिया.
उन्होंने झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लिट्टीपाड़ा में विकास के लिए परिवर्तन लाना होगा. भाजपा में शामिल होकर वह अपने पति के सपने को पूरा करेंगी. कार्यकर्ताओं में लालबाबू भगत, किन्हू हेंब्रम, संजय रजक, सुशील भगत, प्रेम रजक, जयराम कुमार सहित गोपीकांदर, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर के काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया. मौके पर मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर, रमेश हांसदा, दिवंगत विधायक डॉ मुर्मू की पुत्री इंदु मुर्मू, बबलू भगत, प्रवीण सिंह, प्रदीप रे, प्रेमा मुर्मू, ननकी गिरी, हंसराज हंस सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
साइमन ने शिबू को कहा था घृतराष्ट्र : प्रतुल
भाजपा ने झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के उस बयान को शर्मनाक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि साइमन मरांडी को माफी मांगने के बाद ही टिकट मिला है. प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो की इस स्वीकारोक्ति से यह स्पष्ट हो गया है कि साइमन मरांडी जैसे वरिष्ठ नेता ने आत्मसम्मान के साथ समझौता कर सिर्फ टिकट पाने के लिए घुटने टेक दिया. साइमन मरांडी ने कभी हेमंत सोरेन को विकास विरोधी और शिबू सोरेन को धृतराष्ट्र बताया था. इधर प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि दिवंगत विधायक अनिल मुर्मू की पत्नी को पार्टी में शामिल कर भाजपा ने सम्मान दिया है, जबकि झामुमो ने अपमानित किया. लिट्टीपाड़ा में अब न तो झामुमो में दम बचा है और न ही प्रत्याशी साइमन मरांडी में. इसलिए डूबती नाव बचाने के लिए दोनों गले मिल गये हैं. श्री प्रभाकर ने शनिवार को लिट्टीपाड़ा में कहा कि जनता झामुमो और साइमन मरांडी से जवाब मांग रही है.