Advertisement
पांच घंटे परेशान रहे बीएसएनएल उपभोक्ता
रांची : ऑप्टिकल फाइबर केबल कटने के कारण बीएसएनएल के ग्राहक शुक्रवार को लगभग पांच घंटे परेशान रहे. इस कारण न तो कहीं से फोन आ रहा था और न जा रहा था. यहां तक कि मैसेज भी नहीं जा पा रहा था. कॉल करने पर मोबाइल नॉट रजिस्टर्ड का मैसेज मिल रहा था. सुबह […]
रांची : ऑप्टिकल फाइबर केबल कटने के कारण बीएसएनएल के ग्राहक शुक्रवार को लगभग पांच घंटे परेशान रहे. इस कारण न तो कहीं से फोन आ रहा था और न जा रहा था. यहां तक कि मैसेज भी नहीं जा पा रहा था.
कॉल करने पर मोबाइल नॉट रजिस्टर्ड का मैसेज मिल रहा था. सुबह आठ बजे से यह परेशानी शुरू हो गयी थी. दाेपहर एक बजे तक सेवा पूरी तरह से ठीक हो पायी. बूटी मोड़ से जुमार पुल के बीच स्थित पीतांबरा पैलेस के सामने और मनन विद्या के सामने नाले की खुदाई की जा रही थी.
इसी क्रम में केबल क्षतिग्रस्त हो गया. अधिकारियों का कहना है कि सुबह 11:10 बजे तक केबल को री-स्टोर कर लिया गया था. सेवा पूरी तरह एक बजे ठीक हो सकी. रांची में बीएसएनएल ग्राहकों की संख्या लगभग 3,75,000 है. बीएसएनएल के डीजीएम अली एहतेशाम ने कहा कि ऑप्टिकल फाइबल कटने के कारण मोबाइल सेवा में परेशानी आयी थी. इसे ठीक कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement