राज्य सरकार के तय कार्यक्रम विधानसभा के मतदाताओं को प्रभावित करेगा़ सरकार का कदम प्रलोभन देनेवाला है़ स्मार्ट फोन और सीधी नियुक्ति का पत्र वितरण जनता को प्रभावित करेगा.
झामुमो ने कहा है कि पहाड़िया जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या लिट्टीपाड़ा में है़ 27 हजार मतदाता हैं. सरकार पहाड़िया जनजाति बटालियन को सीधी नियुक्ति पत्र बांटेगी़ स्मार्ट फोन और नियुक्ति पत्र के लाभुक भी लिट्टीपाड़ा से ही है़ झामुमो ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और योजनाओं के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगे़ आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन हो़ लोकतंत्र को कदाचार मुक्त रखा जाये और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराये़ं