25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम के झारखंड दौरे पर झामुमो ने जतायी आपत्ति

रांची: लिट्टीपाड़ा उपचुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित एक दिवसीय साहेबगंज दौरे पर आपत्ति जतायी गयी है़ झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि प्रधानमंत्री गंगा नदी पर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में आ रहे हैं. इस दिन महिलाओं के बीच एक लाख स्मार्ट […]

रांची: लिट्टीपाड़ा उपचुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित एक दिवसीय साहेबगंज दौरे पर आपत्ति जतायी गयी है़ झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कर कहा है कि प्रधानमंत्री गंगा नदी पर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम में आ रहे हैं. इस दिन महिलाओं के बीच एक लाख स्मार्ट फोन का वितरण, महिला बटालियन का गठन और नियुक्ति पत्र के वितरण के साथ पहाड़िया जनजाति बटालियन का गठन होगा़ प्रधानमंत्री छह अप्रैल को आनेवाले हैं, जबकि नौ अप्रैल को उपचुनाव है़ .

राज्य सरकार के तय कार्यक्रम विधानसभा के मतदाताओं को प्रभावित करेगा़ सरकार का कदम प्रलोभन देनेवाला है़ स्मार्ट फोन और सीधी नियुक्ति का पत्र वितरण जनता को प्रभावित करेगा.

झामुमो ने कहा है कि पहाड़िया जनजाति की सर्वाधिक जनसंख्या लिट्टीपाड़ा में है़ 27 हजार मतदाता हैं. सरकार पहाड़िया जनजाति बटालियन को सीधी नियुक्ति पत्र बांटेगी़ स्मार्ट फोन और नियुक्ति पत्र के लाभुक भी लिट्टीपाड़ा से ही है़ झामुमो ने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और योजनाओं के क्रियान्वयन पर तत्काल रोक लगे़ आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन हो़ लोकतंत्र को कदाचार मुक्त रखा जाये और प्रलोभनमुक्त चुनाव कराये़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें