Advertisement
बरियातू रोड के चौड़ीकरण के लिए जुडको को मिले 15 करोड़ रुपये
रांची. राजभवन से बूटी मोड़ चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होना है. पिछले दिनों से कैबिनेट से इसकी मंजूरी दी गयी थी. 586.46 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण, सीवरेज-ड्रेनेज आदि के काम होंगे. इसमें चौड़ीकरण किये जाने पर मुआवजे के रूप में 402 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 183 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में […]
रांची. राजभवन से बूटी मोड़ चौक तक सड़क का चौड़ीकरण होना है. पिछले दिनों से कैबिनेट से इसकी मंजूरी दी गयी थी. 586.46 करोड़ की लागत से सड़क का चौड़ीकरण, सीवरेज-ड्रेनेज आदि के काम होंगे. इसमें चौड़ीकरण किये जाने पर मुआवजे के रूप में 402 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 183 करोड़ रुपये सड़क निर्माण में खर्च होंगे. 20 मार्च को नगर विकास विभाग ने टेंडर आदि की प्रक्रिया आरंभ करने के लिए जुडको को 15 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया है.
20 फीट चौड़ी होगी सड़क : बरियातू रोड की चौड़ाई अभी 80 फीट है. दोनों ओर करीब 20 फीट अतिरिक्त सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा. तब सड़क की कुल चौड़ाई 100 फीट की होगी. साथ ही अंडरग्राउंड नाला, डिवाइडर, केबुल डक बिछाया जायेगा. गौरतलब है कि मेकन द्वारा इस सड़क का डीपीआर तैयार किया गया था.
काम एस्टिमेट
रोड वर्क
साइट क्लीयरेंस "481781.11
अर्थ वर्क "3657652.84
सब बेस व बेस कोर्स "67330320.10
बिटुमिंस व पेवमेंट वर्क्स "163287205.57
इलेक्ट्रिकल एंड ओएफसी,
डोमेस्टिक वाटर, गैस एवं सिवरेज "496816405.62
रोड फर्नीचर "26126102.60
कलवर्ट वाइडेनिंग "626672.93
रोटरी "149293.08
प्लांटेशन "2848350.00
अरबन लैंडस्केपिंग,
ब्यूटिफिकेशन व पैदल सब-वे "245165415.00
यूटिलिटी
इलेक्ट्रिकल "757410000.00
क्वालिटी कंट्रोल चार्ज "17638991.99
कंटीजेंसिज "52916975.97
भूमि अधिग्रहण "4021275340.453
कुल "5864600003.33
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement