हालांकि प्रशासन के सख्त रूख के कारण उनकी एक नहीं चली. बाद में ग्रामीण मूकदर्शक होकर निर्माण कार्य देखते रहे. विरोध के दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन से उच्च न्यायालय से निर्देश आने के बाद कार्य शुरू कराने की भी गुहार लगायी.
Advertisement
चहारदीवारी का काम पुलिस सुरक्षा में शुरू
इटकी: इटकी में प्रस्तावित मेडिको सिटी के लिए चहारदीवारी निर्माण का कार्य सोमवार को पुलिस संरक्षण में पुन: शुरू किया गया. यक्ष्मा आरोग्यशाला की एक सौ एकड़ भूमि पर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी अंचलाधिकारी अंजली यादव, प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा पुलिस बल के […]
इटकी: इटकी में प्रस्तावित मेडिको सिटी के लिए चहारदीवारी निर्माण का कार्य सोमवार को पुलिस संरक्षण में पुन: शुरू किया गया. यक्ष्मा आरोग्यशाला की एक सौ एकड़ भूमि पर चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए प्रशिक्षु आइएएस सह प्रभारी अंचलाधिकारी अंजली यादव, प्रभारी बीडीओ राकेश कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा पुलिस बल के साथ पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू किया.
क्या है मामला : यक्ष्मा आरोग्यशाला की खाली भूमि पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिको सिटी का निर्माण प्रस्तावित है. इसके लिए एक सौ एकड़ भूमि चिह्नित कर करीब आठ करोड़ की लागत से चहारदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. महुआटोली के ग्रामीणों ने निकासी मार्ग की मांग को लेकर निर्माण कार्य रुकवा दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement