पतरातू : पतरातू में पीवीयूएनएल के खिलाफ विस्थापितों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. कटिया के बाद ग्रामीणों ने हेसला पंचायत में भी पीवीयूएनएल का काम रोक दिया है. सोमवार को हेसला पंचायत में फिल्टरेशन प्लांट के समीप पाइप लाइन बिछाने के लिए सर्वे का काम किया जा रहा था. सैकड़ों की संख्या में विस्थापित लोग वहां पहुंचे और नारेबाजी के साथ काम रोक दिया.
विस्थापितों ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं की जायेगी, पीवीयूएनएल का काम नहीं होने देंगे. काम रोके जाने की सूचना सर्वे कर रहे लोगों ने अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की. लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर डटे रहे. अंतत: बगैर सर्वे किये ही पीवीयूएनएल टीम को लौटना पड़ा.
संघर्षरत हैं विस्थापित : पीटीपीएस प्लांट से विस्थापित 25 गांव के लोग हक के लिए संघर्षरत हैं. करीब एक वर्ष पूर्व एनटीपीसी के ज्वाइंट वेंचर पीवीयूएनएल के आने के बाद विस्थापितों का संघर्ष तेज हुआ. परिणामस्वरूप प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़ा. इस दौरान विस्थापितों के साथ कई चक्र की प्रबंधन की वार्ता हुई. लेकिन प्रबंधन ने वार्ता में तय हुए बिंदुओं पर कोई पहल नहीं की. इस कारण पीवीयूएनएल के काम में लगातार व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.