Advertisement
संगठन महामंत्री व प्रदेश प्रभारी का पद है खाली
राजेंद्र सिंह के बाद रावत भी गये रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा के दो महत्वपूर्ण पद खाली हो गये हैं. संगठन महामंत्री का पद पिछले एक साल से अधिक समय से खाली है. वहीं अब प्रदेश प्रभारी का पद भी रिक्त हो गया है. संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के […]
राजेंद्र सिंह के बाद रावत भी गये
रांची : झारखंड प्रदेश भाजपा के दो महत्वपूर्ण पद खाली हो गये हैं. संगठन महामंत्री का पद पिछले एक साल से अधिक समय से खाली है. वहीं अब प्रदेश प्रभारी का पद भी रिक्त हो गया है.
संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव में दिनारा से चुनाव लड़ा था. हालांकि वे चुनाव नहीं जीत पाये थे. इसके बाद अब तक किसी को भी संगठन महामंत्री का दायित्व नहीं सौंपा गया है. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा की ओर से प्रदेश कार्यसमिति का विस्तार कर दिया गया है. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश नहीं मिलने के कारण इस पद को फिलहाल खाली रखा गया है. इधर, प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड के डोईवाला से चुनाव लड़े. चुनाव जीतने के बाद उन्हें उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बना दिया गया है. ऐसे में वे भी अब प्रदेश प्रभारी का दायित्व नहीं निभा सकेंगे. भाजपा में एक व्यक्ति एक पद की परंपरा रही है. संगठन में इन दोनों पदों का काफी अहम योगदान है.
भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से इन पदों पर संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण लोगों को जिम्मेवारी सौंपी जाती है. संगठन महामंत्री का पद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से लंबे समय से जुड़े व्यक्ति को सौंपा जाता है, जो संगठन व संघ में समन्वय स्थापित करता है. साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के अहम फैसलों को पार्टी की बूथ इकाई तक पहुंचाने का काम करता है. वहीं प्रदेश प्रभारी केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व के बीच कड़ी के रूप में काम करता है. पार्टी की सभी अहम बैठकों में इनका रहना अनिवार्य रहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement