Advertisement
गो हत्या पर प्रतिबंध को लेकर चलेगा अभियान
रांची : झारखंड गो रक्षा मंच की बैठक रविवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि 25 मार्च को पूरे राज्य में गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए 11 जगहों को चिह्नित किया गया है. सभी जगह पर अभियान चलाने के लिए अलग-अलग […]
रांची : झारखंड गो रक्षा मंच की बैठक रविवार को पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई. इसमें यह निर्णय लिया गया कि 25 मार्च को पूरे राज्य में गो हत्या पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा.
इसके लिए 11 जगहों को चिह्नित किया गया है. सभी जगह पर अभियान चलाने के लिए अलग-अलग लोगों को जिम्मेवारी दी गयी है. रातू रोड चौराहा पर उजाला केसरी व अंकित शर्मा, इंद्रपुरी में सीएम ग्रुप, चूना-भट्टा में अमन वर्मा व कौशल कुमार, रांची कॉलेज में विनय यादव व चंदन मिश्रा, अलबर्ट एक्का चौक पर सुजीत सिंह व राकेश कर्ण, कोकर चौक पर पवन कुमार, पहाड़ी मंदिर में निशांत यादव व ब्रजेश कुमार, अपर बाजार में नमन भारतीय को अभियान चलाने की जिम्मेवारी दी गयी है. हस्ताक्षर अभियान के बाद गो हत्या के खिलाफ एक ज्ञापन अफसरों को सौंपा जायेगा. फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो मंच सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा.
बैठक में मुख्य रूप से निशांत यादव, सुजीत सिंह, ब्रजेश कुमार, शशिकांत तिवारी, उमेश यादव, उजाला केसरी, निशांत चौहान, सूरज कुमार, राकेश कर्ण, रंजय वर्मा, विशाल यादव, विशाल वर्मा, रोहित, आदित्य, विश्व रंजन कुमार, शुभम राय सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement