Advertisement
पेंशनरों को मुख्यालय में मिलेगा एक कमरा
रांची : बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने कहा है कि मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए मुख्यालय के निचले तल्ले में एक कमरा दिया जायेगा. वहां उनको हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बीएयू प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मियों को संस्थान का अभिभावक मानता है. उनकी हर समस्या समय से दूर करना हमारी प्राथमिकता है. सरकार […]
रांची : बीएयू के कुलपति डॉ पी कौशल ने कहा है कि मुख्यालय में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए मुख्यालय के निचले तल्ले में एक कमरा दिया जायेगा. वहां उनको हर सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. बीएयू प्रशासन सेवानिवृत्त कर्मियों को संस्थान का अभिभावक मानता है. उनकी हर समस्या समय से दूर करना हमारी प्राथमिकता है. सरकार स्तर की समस्या का समाधान भी मिलकर किया जायेगा. डॉ कौशल रविवार को रांची वेटनरी कॉलेज परिसर में आयोजित बीएयू पेंशनर सोसाइटी की आमसभा में बोल रहे थे. उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मियों को मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने और चिकित्सक की ड्यूटी समय से सुनिश्चित कराने की दिशा मेें भी पहल करने का आश्वासन दिया.
पेंशन शाखा को कंप्यूटराइज किया जाये: संघ के सचिव डॉ एलएल दास ने रिपोर्ट पेश करते हुए विश्वविद्यालय के पेंशन शाखा को कंप्यूटराइज करने की मांग की. पेंशनधारकों के लिए मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने की मांग भी इस दौरान की. 2006 से पूर्व सेवानिवृत्त हुए कर्मियों को पेंशन संबंधी समस्या दूर करने का आग्रह किया. संघ के अध्यक्ष डॉ जीएस दुबे ने सदस्य इस संघ की ताकत हैं. यह केवल अधिकारियों के भरोसे नहीं चल सकता है. मिलजुल कर काम करने की जरूत होती है. इससे जुड़े सभी सदस्यों को संघ की बैठक के लिए समय निकालना चाहिए. इस मौके पर डॉ एमपी सिंह, डॉ सीएसपी सिंह, डॉ बलराज सिंह, महेंद्र ठाकुर आदि ने भी विचार रखे.
बीएयू ने स्व डॉ शैलेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि दी
रांची. बीएयू के सेवानिवृत्त छात्र कल्याण निदेशक डॉ शैलेंद्र कुमार के असामयिक निधन पर कृषि संकाय में शोकसभा का आयोजन किया गया. कृषि संकाय के डीन डॉ राघव ठाकुर ने उनके कार्यों को याद किया. डॉ कुमार ने रांची कृषि महाविद्यालय से ही कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर की डिग्री ली थी. 2001 में वह सेवानिवृत्त हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement