Advertisement
शोभायात्रा में धार्मिक गीत बजायें
रांची : सरहुल को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक सिरम टोली सरना स्थल में हुई. मौके पर विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया़ अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि इस साल क्षेत्रीय स्तर पर सरहुल मनानेवाले खोड़हा भी केंद्रीय सरना स्थल पहुंचेंगे़ लोगों से कहा गया है कि सरहुल शोभायात्रा में धार्मिक व […]
रांची : सरहुल को लेकर केंद्रीय सरना समिति की बैठक सिरम टोली सरना स्थल में हुई. मौके पर विभिन्न समितियों के प्रतिनिधियों ने विचार-विमर्श किया़ अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि इस साल क्षेत्रीय स्तर पर सरहुल मनानेवाले खोड़हा भी केंद्रीय सरना स्थल पहुंचेंगे़ लोगों से कहा गया है कि सरहुल शोभायात्रा में धार्मिक व सरहुल गीत ही बजाये जाये़ं हर घर में सरना झंडा लगाये़ं सभी शोभायात्रा समय पर निकालें. सरकार से सरहुल को राष्ट्रीय पर्व का दर्जा देने की मांग की गयी. सरहुल के मद्देनजर राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया जाये़ सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायें. बैठक में संतोष तिर्की, नारायण उरांव, संदीप तिर्की, चंपा कुजूर, रिझवा मुंडा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, सत्यनारायण लकड़ा, प्रदीप लकड़ा आदि मौजूद थे़
रांची : सरना नवयुवक संघ, केंद्रीय समिति की बैठक डॉ हरि उरांव के अध्यक्षता में कचहरी परिसर स्थित कार्यालय में हुई. मौके पर 29 मार्च को दीक्षांत समारोह परिसर, मोरहाबादी में अपराह्न दो बजे से सरहुल पूर्व संध्या समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर सरना फूल पत्रिका के 34 वें अंक के लोकार्पण के साथ-साथ रचना-लेखन , सामूहिक नृत्य-गान प्रतियोगिता और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे़ समिति के सचिव प्रो महेश भगत ने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी 26 मार्च तक आदिवासी लूर अड्डा सरना टोली, हातमा में निबंधन करा ले़ं सरना फूल पत्रिका में प्रकाशन के लिए आदिवासी जीवन शैली, इतिहास, धर्म, कला, साहित्य व उनके शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक पहलुओं पर रचनाएं दे सकते है़ं पूर्व संध्या समारोह में गीत/ नृत्य प्रस्तुत करनेवाले कलाकारों का स्वर परीक्षा 26 मार्च को पूर्वाह्न नौ से 13 आरआइटी भवन कचहरी परिसर में होगी. बैठक में संरक्षक प्रो महामणि कुमारी, शशि विनय भगत, वीरेंद्र, साधु सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे़
रांची. सरहुल शोभायात्रा में झारखंड आदिवासी अभियंता संघ की ओर से शिविर लगाया जायेगा़ इस शिविर में ठंडा पेयजल, चना, बुंदिया आदि का वितरण किया जायेगा़ शिविर में पहुंचनेवाले हर समूह के पाहन को धोती ओढ़ा कर व माला पहना कर स्वागत किया जायेगा़ यह निर्णय रविवार को हुई संघ की बैठक में लिया गया़ बैठक में सोमर उरांव, दीपक गाड़ी, जतरू टोप्पो, कार्तिक उरांव, देवसहाय भगत, राजेश कुजूर, शैलेंद्र तिर्की, बिरसा उरांव व अन्य अभियंता शामिल थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement