18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरहुल शोभायात्रा में इस बार पहले से अधिक सरना धर्मावलंबी होंगे शामिल

रांची: राजधानी की सरहुल शोभायात्रा में इस साल पहले से अधिक सरना धर्मावलंबी शामिल रहेंगे़ शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करायी जायेगी़ राजधानी के आसपास के गांव के लोग सहजता से इसमें शामिल हो सकें, इसके लिए वाहनों की व्यवस्था करायी जा रही है़ इस शोभायात्रा में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू व सीएम रघुवर दास […]

रांची: राजधानी की सरहुल शोभायात्रा में इस साल पहले से अधिक सरना धर्मावलंबी शामिल रहेंगे़ शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करायी जायेगी़ राजधानी के आसपास के गांव के लोग सहजता से इसमें शामिल हो सकें, इसके लिए वाहनों की व्यवस्था करायी जा रही है़ इस शोभायात्रा में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू व सीएम रघुवर दास भी आमंत्रित है़ं.

यह जानकारी विभिन्न सरना समितियों के सदस्यों ने दी है़ .सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक के खिलाफ बैनर होगा, पर नारेबाजी नहीं : केंद्रीय सरना समिति (अारआइटी बिल्डिंग) के संरक्षक सत्यनारायण लकड़ा ने कहा कि राजधानी के आसपास के गांवों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सघन जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है़ इस बार कांंके, धुर्वा, रातू, टाटीसिलवे आदि क्षेत्रों की कई वैसी समितियां भी शामिल होंगी, जो अब तक इस शोभायात्रा में शामिल नहीं होती थी़ं उनके लिए एसडीएम से वाहनों की व्यवस्था की मांग की है, जिस पर 22 मार्च की शांति समिति बैठक में फैसला लिया जायेगा़ शोभायात्रा में इस बार अधिक लोग शामिल रहेंगे़ यह अधिक व्यवस्थित हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है़ शोभायात्रा में शामिल वाहनों पर सीएनटी-एसपीटी एक्ट संशोधन विधेयक के खिलाफ बैनर लगाये जायेंगे, पर किसी तरह की नारेबाजी नहीं होगी़ लोग पारंपरिक तरीके से नाचते-गाते शामिल रहेंगे़ इस कार्यक्रम के लिए राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है़ .

पूजा में पाहन व अन्य धार्मिक-सामाजिक अगुवे ही मुख्य : केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की (कांटाटोली) ने कहा कि राजधानी के अतिरिक्त बेड़ो, धुर्वा डैम साइड, नामकुम जोरार, सिल्ली व अन्य जगहों की सरना समितियों से संपर्क किया जा रहा है़ पूजा में किसी राजनैतिक व्यक्ति को मुख्य अतिथि नहीं बनाना चाहिए़ इसमें पाहन व अन्य धार्मिक- सामाजिक अगुवे ही मुख्य होते है़ं शोभायात्रा में उन्हें अपने मंच पर अतिथि जरूर बना सकते है़ं.
जगह-जगह स्वागत शिविर लगाया जायेगा
केंद्रीय सरना समिति (फूलचंद तिर्की गुट) के कार्यकारी अध्यक्ष बबलू मुंडा ने कहा कि अलबर्ट एक्का चौक, सिरमटोली व कचहरी चौक पर समिति की ओर से स्वागत शिविर लगाये जायेंगे. समिति ने सरकार से शोभायात्रा व फूलखोंसी के दिन राजकीय अवकाश की मांग की है़ रांची सहित चार-पांच जिलों की सरहुल शोभायात्रा पर इस साल भी पुष्पवर्षा करायी जायेगी़ केंद्रीय सरना समिति ने राजधानी के आसपास के गांव के लोगों की सहभागिता के लिए वाहनों की व्यवस्था करायी है़ उन्होंने कहा कि सरहुल शोभायात्रा में राजनीति का घालमेल उचित नहीं है़ किसी तरह का राजनैतिक संदेश देने से बचना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें