नयी कमेटी ने रिसालदार बाबा का सालाना उर्स भी संपन्न कराया था, लेकिन अब पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद कब्जा जमाने के लिए नये–नये हथकंडे अपना रहे हैं. सदस्यों ने कहा कि ट्रस्ट के बायलॉज के अनुसार अध्यक्ष ही संस्थापक होते हैं.पूर्व सदर फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर रहे हैं. 15 मार्च को डोरंडा थाना में हटिया एएसपी व थाना प्रभारी की मौजूदगी में बैठक हुई थी. इसमें हटिया एएसपी ने पूर्व अध्यक्ष सरफराज को स्पष्ट कहा था कि ट्रस्ट में अध्यक्ष ही संस्थापक होते हैं, इसलिए फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल बंद करें. दरगाह के सभी कागजात ट्रस्ट के पदाधिकारियों को जमा करें. थाना में एक सप्ताह का समय सरफराज ने लिया था, लेकिन हटिया एएसपी के आदेश को किनारे कर डोरंडा उर्दू लाइब्रेरी में बैठक कर ट्रस्ट के चुनाव की घोषणा कर दी है जो गलत है.
Advertisement
विवाद उत्पन्न कर रहे हैं कारी जान व सरफराज : ट्रस्ट
रांची: रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट की बैठक शनिवार को डोरंडा दरगाह स्थित कार्यालय में हुई. मौके पर कारी जान मोहम्मद रिजवी द्वारा ट्रस्ट का चुनाव कराये जाने की घोषणा पर चर्चा हुई. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि कारी जान मोहम्मद ट्रस्ट के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में वे चुनाव कैसे करा सकते हैं. कारी […]
रांची: रिसालदार बाबा दरगाह ट्रस्ट की बैठक शनिवार को डोरंडा दरगाह स्थित कार्यालय में हुई. मौके पर कारी जान मोहम्मद रिजवी द्वारा ट्रस्ट का चुनाव कराये जाने की घोषणा पर चर्चा हुई. ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा कि कारी जान मोहम्मद ट्रस्ट के सदस्य नहीं हैं, ऐसे में वे चुनाव कैसे करा सकते हैं. कारी जान मोहम्मद और पूर्व अध्यक्ष सरफराज अहमद विवाद पैदा करने के लिए इस तरह का काम कर रहे हैं. दरगाह ट्रस्ट का चुनाव 13 नवंबर को हाजी मन्नान की देखरेख में सभी ट्रस्टियों की सर्वसम्मति से संपन्न हो चुका है.
ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी ने बताया कि ट्रस्ट की बॉयलॉज के अनुसार ट्रस्ट की तीन बैठक या कार्यक्रम में शामिल नहीं होने पर सदस्यता समाप्त हो जाती है. वर्ष 2012 में चुनाव हारने के बाद सरफराज कभी भी किसी बैठक में शामिल नहीं हुए, इसलिए सर्वसम्मति से उन्हें पहले ही हटाया जा चुका है. बैठक में मो फारूक, इरफान खान, वसीम, पप्पू गद्दी, इकबाल राइन, अतिकुर्रहमान गद्दी, हाजी मुख्तार कुरैशी, शोएब अंसारी, सरफराज गद्दी, इमामुद्दीन गद्दी, सरफराज कुरैशी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement