इससे पूर्व सुबह में मानवीय भावनाओं पर आधारित नाटक का मंचन हुआ. थिएटर के जरिये सामाजिक मुद्दों को उठाया गया. नाट्य मंचन की विजेता टीम को 250 अंक व उप विजेता को 200 अंक मिले. संगीत की भाषा पर आधारित रैप्सोडी में पश्चिमी सभ्यता और गायन शैली का मनोरम समागम भी प्रतिभागी टीमों ने प्रस्तुत किया. एनआइटी पटना, आइएसएम धनबाद व आआइटी भुवनेश्वर के म्यूजिकल बैंड ने जाज, मेटल व विरूपण शैली में गायकी प्रस्तुत की. विजेता टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया.
दूसरे स्थान पर रहनेवाली टीम को 15 हजार और तीसरे स्थानवाली टीम को 10 हजार रुपये नकद पुरस्कार मिला.यूनेस्को की तर्ज पर मॉडल यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतिभागियों ने अंतरराष्ट्रीय संबंधों और संयुक्त राष्ट्र से जुड़े कूटनीतिक मामलों में अपने विचार रखे. बीआइटी की फोटोग्राफी सोसाइटी ने टॉकिज प्रतियोगिता आयोजित की. कॉलेज लाइफ, रहस्य, रोमांच व सामाजिक समानता विषय पर टॉकिज में लघु फिल्में दिखलायी गयीं. प्रतियोगिता की विजेता फिल्म ओड टू इट्स क्रिएचर को घोषित किया गया.