इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि पूर्वी भारत के 70 मेडिकल कॉलेज में सबसे बेहतर रिम्स को माना गया है. पूरे देश में रिम्स अभी दूसरे स्थान पर माना जाता है. रिम्स को और बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स में जो भी पद रिक्त हैं, उन्हें जल्द ही भरा जायेगा. इसके लिए चिकित्सकों को लगातार प्रोन्नति दी जा रही है.
Advertisement
रिम्स ने बढ़ाया राज्य का गौरव : चंद्रवंशी
रांची : रिम्स को पूर्वी भारत के मेडिकल कॉलेजों में पहला स्थान मिला है. ‘वर्ल्ड वाइड अचीवर्स’ की अोर से नौ मार्च को आयोजित समारोह में रिम्स को ‘एशिया एजुकेशन सबमिट एंड अवॉर्ड-2017’ दिया गया. रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने यह अवाॅर्ड प्राप्त किया. इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र […]
रांची : रिम्स को पूर्वी भारत के मेडिकल कॉलेजों में पहला स्थान मिला है. ‘वर्ल्ड वाइड अचीवर्स’ की अोर से नौ मार्च को आयोजित समारोह में रिम्स को ‘एशिया एजुकेशन सबमिट एंड अवॉर्ड-2017’ दिया गया. रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने यह अवाॅर्ड प्राप्त किया. इस उपलब्धि के लिए शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिम्स के कांफ्रेंस हॉल में निदेशक को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि पूर्वी भारत के 70 मेडिकल कॉलेज में सबसे बेहतर रिम्स को माना गया है. पूरे देश में रिम्स अभी दूसरे स्थान पर माना जाता है. रिम्स को और बेहतर बनाने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रिम्स में जो भी पद रिक्त हैं, उन्हें जल्द ही भरा जायेगा. इसके लिए चिकित्सकों को लगातार प्रोन्नति दी जा रही है.
इटकी या ब्रांबे में कैंसर अस्पताल : स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि टाटा द्वारा पूर्व प्रस्ताव मिलने पर कैंसर अस्पताल के लिए जगह दी जायेगी. विभाग के पास ब्रांबे और इटकी दोनों जगह 300 एकड़ से अधिक जमीन है. टाटा जहां चाहे, वहां कैंसर अस्पताल खोल सकता है. उन्होंने रांची सदर अस्पताल को जून माह तक चालू करने की बात कही. साथ ही रिम्स के कुछ विभागों को भी सदर अस्पताल में स्थानांतरित करने की बात कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि राज्य मेडिकल क्षेत्र में आगे बढ़े, इस दिशा में विभाग पूरा प्रयास कर रहा है.
मेडिकल कॉलेजों के बनने से पहले होगी स्टाफ की नियुक्ति : स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि तीन नये मेडिकल कॉलेजों के भवन निर्माण का काम शुरू हो गया है. इसके मैनपावर के आकलन के लिए निदेशक प्रमुख की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी है. 24 माह में कंस्ट्रक्शन पूरा होगा इसके पहले ही मैनपावर की नियुक्ति कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement