27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेजन इंडिया: फैशन वीक में झारखंड पर सेमिनार, उद्योग सचिव ने कहा, राज्य में निफ्ट का नया सेंटर खुलेगा

रांची : अमेजन इंडिया फैशन वीक के दौरान दिल्ली में झारखंड पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए बेहतर माहौल बनता जा रहा है. मोमेंटम झारखंड की सफलता के बाद निवेशकों का रुझान इस ओर बढ़ा है. श्री […]

रांची : अमेजन इंडिया फैशन वीक के दौरान दिल्ली में झारखंड पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार को संबोधित करते हुए उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल ने कहा कि झारखंड में निवेश के लिए बेहतर माहौल बनता जा रहा है. मोमेंटम झारखंड की सफलता के बाद निवेशकों का रुझान इस ओर बढ़ा है. श्री बर्णवाल ने कहा कि झारखंड में शीघ्र ही नेशनल इंस्टीट्यूट अॉफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) का नया सेंटर खुलने जा रहा है. निफ्ट की बोर्ड मीटिंग में इसकी मंजूरी दे दी गयी है.

उन्होंने कहा कि झारखंड में सिल्क परिधानों की अपार संभावना है. पूरे देश का 80 प्रतिशत तसर सिल्क का उत्पादन झारखंड में ही होता है. झारक्राफ्ट सिल्क के परिधानों का उत्पादन करता है. इसके अलावा झारखंड की हस्तशिल्प कारीगरी भी बेहतरीन है. यहां जेम्स व ज्वेलरी उद्योगों की भी अपार संभावना है. कारण है कि जेम्स के कई खदान झारखंड में हैं. सोना, चांदी के भी खदान यहां हैं. श्री बर्णवाल ने कहा कि वस्त्र उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ही झारखंड टेक्सटाइल अपारेल एंड फूट वेयर पॉलिसी बनायी गयी है. उद्योग निदेशक के रविकुमार ने झारक्राफ्ट स्थानीय कारीगरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए एक प्लेटफॉर्म दे रहा है.

फैशन डिजाइनिंग कौंसिल अॉफ इंडिया के अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि झारखंड में टेक्सटाइल, अपारेल व फूटवेयर के क्षेत्र में अपार संभावना है. फैशन डिजाइनर रीना ढाका ने कहा कि झारखंड का नेचुरल फैब्रिक न केवल वहां की संस्कृति है, बल्कि हजारों ग्रामीण लोगों की जीविका का साधन भी है. उन्होंने कहा कि निवेशकों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति ट्यूनिशिया के राजदूत नेजामुद्दीन लखल ने कहा कि अपारेल सेक्टर में भारत और ट्यूनिशिया बेहतर काम कर सकते हैं. झारखंड एक विकासशील राज्य है. जिसके साथ पार्टनर बनकर ट्यूनिशिया विश्वस्तरीय उत्पादों की संभावना ला सकता है.
रिलायंस टेक्सटाइल के सीइओ प्रदीप भंडारी ने कहा कि झारखंड में निर्यात योग्य उत्पाद बनाने की जरूरत है. मैट्रिक्स क्लोथिंग के गौतम नायर ने कहा कि अपारेल क्षेत्र में रोजगार की ज्यादा संभावना है. अमेजन ग्लोबल सेल्स हेड अभिजीत कामरा ने कहा कि इ-कॉमर्स झारखंड के लघु उद्योगों को बेहतर बाजार उपलब्ध करा सकता है. अमेजन माइक्रो लेबल पर उद्यमियों को तैयार कर रहा है और उन्हें विश्व का बाजार उपलब्ध करा रहा है. सेमिनार में विभिन्न वस्त्र उद्योग की कंपनियों के प्रतिनिधि भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें