मेदिनीनगर : श्रीनगर में तैनात फौजी रौशन कुमार दुबे पांच मार्च से लापता है. वह पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के चनेया गांव का रहनेवाला है. उसके परिजनों ने कहा कि छह मार्च को श्रीनगर स्थित आर्मी कैंप से फोन आया था.
वह पूछ रहे थे कि क्या रौशन घर पहुंचा है. घरवालों ने कहा कि वह घर नहीं आया है . इस सूचना के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क कर उसके बारे में जानकारी ली, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली. स्वर्गीय अखिलेश दुबे का पुत्र रौशन सोल्जर टेक्निकल सिंगलकोर श्रीनगर में कार्यरत है. दो वर्ष पहले वह सेना में भरती हुआ है. उसकी मां मंजू देवी और छोटे भाई ने बताया कि आखिर वह कैंप से गया कहां.