27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी को तंबाकू मुक्त बनाने की कवायद शुरू

रांची : जिला तंबाकू नियंत्रण सेल व सोसियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी की संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें रांची जिले को तंबाकू मुक्त बनाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 को प्रभावी तरीके से लागू किये जाने को लेकर कई सुझाव आये. इस […]

रांची : जिला तंबाकू नियंत्रण सेल व सोसियो इकोनॉमिक एंड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी की संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. इसमें रांची जिले को तंबाकू मुक्त बनाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. इसमें तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 को प्रभावी तरीके से लागू किये जाने को लेकर कई सुझाव आये.
इस मौके पर सीड्स के कार्यकारी निदेशक दीपक मिश्रा ने लघु फिल्म के माध्यम से तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि आरंभ में लोग गलत संगत या शौकिये तौर पर धूम्रपान करते हैं लेकिन, बाद में यह आदत बन जाती है. बताया गया कि भारत में तंबाकू जनित रोगों से प्रतिदिन लगभग 2700 मौतें होती हैं, जो बेहतर चिंता का कारण है.
वहीं, डीसी मनोज कुमार ने कहा कि रांची को तंबाकू मुक्त जिला बनाने के लिए जिला तंबाकू नियंत्रण सेल को सक्रिय होना होगा. उन्होंने सेल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि तंबाकू नियंत्रण अधिनियम-2003 के प्रति लोगों को जागरूक करें. मार्च-अप्रैल में सीड्स की सहायता से वृहद पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. इधर, डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह ने शहर में बड़े पैमाने पर चल रहे हुक्का बार पर भी नियंत्रण करने का सुझाव दिया. कार्यशाला में सिविल सर्जन रांची, डॉ मंजू कुमारी समेत सारे बीडीओ मौजूद थे.
धावादल ने की छापामारी 1600 रुपये जुर्माना वसूला
डीसी के निर्देश पर तंबाकू नियंत्रण दल ने बुधवार को कचहरी इलाका में छापेमारी की. दुकानों, प्रतिष्ठानों एवं जमीन पर तंबाकू बिक्री करने वालों से जुर्माना वसूला. दल के नोडल पदाधिकारी ने सात तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं, दो होटल व एक धूम्रपान करनेवाले व्यक्ति को पकड़ा. जुर्माना वसूलने के साथ इन्हें चेतावनी भी दी गयी. दल का नेतृत्व डिस्ट्रिक नोडल ऑफिसर तंबाकू डॉ मंजू प्रसाद कर रही थीं. उन्होंने बताया कि अभियान जारी रहेगा. दल में चान्हो, ओरमांझी व कांके बीडीओ के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें