Advertisement
चोरी-छिपे रात में हो रही है छह इंचवाली बोरिंग
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के इटकी रोड, बजरा और पंडरा रोड के विभिन्न मुहल्लों में धड़ल्ले से नियम विरुद्ध चोरी-छिपे छह इंच वाली (प्रतिबंधित) बोरिंग हो रही है. कई लोग तो अपने घरों के सामने सड़क पर भी बोरिंग करा रहे हैं. चूंकि बोरिंग अक्सर रात में हो रही है, ऐसे में इसे […]
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र के इटकी रोड, बजरा और पंडरा रोड के विभिन्न मुहल्लों में धड़ल्ले से नियम विरुद्ध चोरी-छिपे छह इंच वाली (प्रतिबंधित) बोरिंग हो रही है. कई लोग तो अपने घरों के सामने सड़क पर भी बोरिंग करा रहे हैं. चूंकि बोरिंग अक्सर रात में हो रही है, ऐसे में इसे देखने-सुननेवाला कोई नहीं है. रात में अचानक बोरिंग की गाड़ी आती है, रात भर बोरिंग करके सुबह-सुबह चली जाती है.
अवैध रूप से बोरिंग करानेवालाें का प्रयास होता है कि शनिवार की रात में गाड़ी लगायी जाये, ताकि रविवार को किसी तरह की सरकारी कार्रवाई नहीं हो. यहां तक कि लोगों की शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं हो रही है. दूसरे दिन लोग फोन करते हैं, तो कोई आता भी नहीं है.
यह स्थिति पिछले एक माह से है. बोरिंग करनेवाले ज्यादा पैसे लेकर नियम तोड़ रहे हैं. बोरिंग होने की आवास सुन कर रात में पुलिस पहुंचती तो है, लेकिन वह भी कार्रवाई नहीं करती है. बोरिंग करने वालों का कहना है कि पुलिस को मैनेज करने पर वह कुछ नहीं करती है. बोरिंग गाड़ीवाले, पुलिस, निगमकर्मी की वजह से आमलोग परेशान हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement