Advertisement
सभी बीइइओ का वेतन अगले आदेश तक के लिए स्थगित
डीसी ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा बच्चों का बैंक खाता नहीं खुला डीसी ने जतायी नाराजगी 31 मार्च के बाद कोई भी बच्चा बगैर बेंच-डेस्क के नहीं रहे रांची :डीसी मनोज कुमार ने बुधवार को शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि प्रखंड […]
डीसी ने की शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा
बच्चों का बैंक खाता नहीं खुला डीसी ने जतायी नाराजगी
31 मार्च के बाद कोई भी बच्चा बगैर बेंच-डेस्क के नहीं रहे
रांची :डीसी मनोज कुमार ने बुधवार को शिक्षा व कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि प्रखंड में स्कूली बच्चों के अनुपात में उनका बैंक खाता व आधार संख्या नहीं है.
इस पर डीसी ने नाराजगी जतायी. उन्होंने मौके पर ही सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) का वेतन मार्च माह से अगले आदेश तक के लिए स्थगित रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 20 मार्च तक सभी बच्चों का आधार सीडिंग बैंक खाता से करें. उन्होंने सभी बीइओ को 31 मार्च से पहले तक जिन बच्चों का खाता नहीं खुल पाया है, उसका विवरण जिला को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि एलडीएम को इस संबंध से अवगत कराया जा सके.
डीसी ने सभी बीइओ को निर्देश दिया है कि प्रतिदिन एलडीएम के पास जाकर बच्चों के आधार सीडिंग का काम पूरा करें. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों को बेंच-डेस्क के लिए राशि उपलब्ध करा दी गयी है. इसका उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला को उपलब्ध करायें. बेंच-डेस्क के लिए जिन स्कूलों में राशि की जरूरत है, उसके लिए जिला को पत्र भेजें. इसके अलावा उपायुक्त ने छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण योजना, पोशाक वितरण योजना, चिकित्सक वितरण योजना, अत्याचार राहत योजना, क्रीड़ा छात्रवृत्ति योजना, वन अधिकार अधिनियम, धुमकुड़िया निर्माण, सरना, मसना, जाहेर स्थल व अल्पसंख्यक कब्रिस्तान की घेराबंदी की भी समीक्षा की. बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी तथा सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement