28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

91वीं गुलाब प्रदर्शनी 19 मार्च को रांची क्लब में लगायी जायेगी

रांची : द रोज सोसाइटी अॉफ रांची की 91वीं गुलाब प्रदर्शनी 19 मार्च को रांची क्लब में आयोजित होगी. सचिव डॉ हर प्रकाश बहल ने बताया कि इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार होंगे. श्री पोद्दार अपराह्न चार बजे प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे व विजेताअों को पुरस्कृत करेंगे. आठ वर्गों व 75 […]

रांची : द रोज सोसाइटी अॉफ रांची की 91वीं गुलाब प्रदर्शनी 19 मार्च को रांची क्लब में आयोजित होगी. सचिव डॉ हर प्रकाश बहल ने बताया कि इस प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार होंगे. श्री पोद्दार अपराह्न चार बजे प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे व विजेताअों को पुरस्कृत करेंगे.
आठ वर्गों व 75 खंडों में सुनिश्चित प्रदर्शनी में नये प्रतिभागियों, छोटे बगानों व स्कूलों के लिए अलग वर्ग का प्रावधान रखा गया है. यहां पर एक अलग वर्ग पार्क के लिए रखा गया है, जो पहली बार उसके बारे में परिचय कराया जायेगा. स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए गुलाब सज्जा में अलग खंड रहेगा. व्यक्तिगत तथा संस्थागत गुलाब फूल व गमलों में लगे गुलाब पौधों के साथ-साथ कागज, वस्त्र, कांच, चीनीमिट्टी, साड़ी, टेबल क्लॉथ आदि पर गुलाब चित्र, मोम, वस्त्र व कागज से बने गुलाब शिल्प, गुलाब कशीदाकारी, गुलाब छाया चित्र आदि की प्रदर्शनी भी शामिल की गयी है.
प्रदर्शनी अपराह्न दो बजे से शाम सात बजे तक खुला रहेगा. श्री बहल ने बताया कि इस प्रदर्शनी का आयोजन रांची क्लब से सहयोग से किया जा रहा है. साथ ही इसे देखने के लिए कोई टिकट/प्रवेश शुल्क नहीं रखा गया है. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9955359206 पर संपर्क किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें