24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाखों की कमाई: पार्किंग के नाम पर हो रही मनमानी वसूली

राजधानी रांची के शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग काॅम्पलेक्स में पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है. यह राशि उन लोगों से वसूली जाती है, जो इन मॉल या कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के लिए आते हैं. लोगों को इसी बात पर एतराज है कि जब वे जो कुछ भी खरीदते हैं, उसमें विभिन्न […]

राजधानी रांची के शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग काॅम्पलेक्स में पार्किंग शुल्क के नाम पर मनमानी वसूली हो रही है. यह राशि उन लोगों से वसूली जाती है, जो इन मॉल या कॉम्प्लेक्स में खरीदारी के लिए आते हैं. लोगों को इसी बात पर एतराज है कि जब वे जो कुछ भी खरीदते हैं, उसमें विभिन्न प्रकार के सर्विस टैक्स जुड़ा होता है. इसके बावजूद वाहनों की पार्किंग के नाम पर अलग से पैसा लेना गलत है.
रांची : राजधानी रांची के व्यावसायिक इमारतों के पार्किंग में शुल्क वसूले जाने के संंबंध में कोई स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं है. बिल्डिंग बायलॉज में यह प्रावधान तो है कि बहुमंजिली इमारतों में पर्याप्त संख्या में पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी, लेकिन इसमें पार्किंग
के एवज में शुल्क वसूली को लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है. यही वजह है कि राजधानी के शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली जारी है.

हालांकि, इसकी शिकायत आम लोगों ने कई बार रांची नगर निगम से भी की. लेकिन, रांची नगर निगम के सबसे आला अधिकारी यानी नगर आयुक्त भी इस मामले में अपना पल्ला झाड़ते हुए नजर आते हैं. वैसे, इस पर हैरानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि ज्यादातर शॉपिंग मॉल और मार्केटिंग कॉम्पलेक्स रसूखदारों के हैं. बात अगर केवल शॉपिंग मॉल या मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स की होती तो समझ में आता है, लेकिन शहर के जिस भवन पर उपायुक्त और एसएसपी से लेकर तमाम आला अधिकारी बैठते हैं, उस समाहरणालय भवन में आनेवाले लोगों से भी पार्किंग चार्ज वसूला जाता है.
समाहरणालय भवन का ब्लॉक ए और बी : कचहरी स्थित समाहरणालय भवन में उपायुक्त, एसएसपी, एसडीओ, सीओ, मजिस्ट्रेट और राजस्व कर्मचारी समेत प्रशासन के कई वरीय अधिकारी बैठते हैं. यहां प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग पहुंचते हैं. यहां आनेवाले लोगों के लिए वाहन पार्क करने की जगह भवन के बेसमेंट में की गयी है. नियमत: एक सरकारी कार्यालय होने के कारण यहां आनेवाले लोगों से वाहन खड़ा करने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए था. परंतु यहां भी दोपहिया वाहन से 10 रुपये और चारपहिया वाहन से 20 रुपये पार्किंग चार्ज वसूला जा रहा है.
जेडी हाइस्ट्रीट मॉल, मेन रोड : शहर के सबसे प्रमुख और व्यस्ततम मार्ग में जेडी हाइस्ट्रीट मॉल भी शामिल है. इस मॉल में ग्लीड्ज सिनेमा और कई प्रकार के ब्रांडेड शोरूम होने के कारण काफी संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. परंतु यहां भी आनेवाले लोगों से हर चार घंटे के लिए दो पहिया वाहन के लिए 10 रुपये व चार पहिया वाहन के लिए 40 रुपये पार्किंग चार्ज वसूला जा रहा है. एक घंटा भी अतिरिक्त विलंब होने पर चारपहिया वाहन से 10 रुपये और दोपहिया वाहन से पांच रुपये लिया जाता है.
न्यूक्लियस मॉल, सर्कुलर रोड
शहर के सबसे आधुनिक मॉल में शुमार न्यूक्लियस मॉल में कई बड़े-बड़े ब्रांडों के शोरूम हैं. प्रतिदिन यहां बड़ी संख्या में लोग यहां आते हैं. परंतु यहां भी घंटे के हिसाब से वाहन खड़ा करने पर पार्किंग चार्ज वसूला जा रहा है. एक घंटा के लिए दोपहिया वाहन से 20 रुपये और चार पहिया से 30 रुपये पार्किंग चार्ज वसूला जा रहा है. इसके अलावा एक घंटा की समयसीमा पार हो जाने के बाद दो पहिया वाहनों से प्रति घंटा पांच रुपये और चार पहिया वाहनों से 10 रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे हैं.
संध्या टावर, डंगरा टोली चौक
डंगरा टोली चौक के समीप पिछले साल ही संध्या टावर का निर्माण कराया गया है. वर्तमान में इसमें सिनेमा हॉल सहित कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान हैं. यहां निगम द्वारा पार्किंग के लिए किसी प्रकार का टेंडर भी नहीं किया गया है. इसके बावजूद यहां अवैध तरीके से पार्किंग चलानेवाले दोपहिया वाहनों से 10 रुपये और चार पहिया वाहनों से 20 रुपये पार्किंग चार्ज वसूल रहे हैं. इसकी जानकारी नगर निगम को भी है, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई अब तक नहीं हुई.
रोस्पा टावर, मेन रोड
मेन रोड स्थित रोस्पा टावर की पहचान शहर के एक प्रमुख मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स के रूप में है. प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग यहां खरीदारी करने आते हैं. यहां सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों से नगर निगम पार्किंग चार्ज वसूलता है. वहीं इस मार्केट कॉम्प्लेक्स का जो अपना पार्किंग स्थल है, वहां भी कॉम्प्लेक्स वाले गार्ड रख कर पैसे की वसूली करवा रहे हैं. यहां दो पहिया वाहन से 10 रुपये आैर चार पहिया वाहन से 20 रुपये का पार्किंग चार्ज लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें