चतरा. सदर थाना क्षेत्र के तुरी जंगल से पुलिस ने टीपीसी के दो एरिया कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दस्ते के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार राजेश उर्फ बंधन गंझू हजारीबाग जिला के बेंदी गांव, जबकि हीरा गंझू बालूमाथ के अमरवडी गांव का […]
चतरा. सदर थाना क्षेत्र के तुरी जंगल से पुलिस ने टीपीसी के दो एरिया कमांडर को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. वहीं दस्ते के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे. एसपी अंजनी कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार राजेश उर्फ बंधन गंझू हजारीबाग जिला के बेंदी गांव, जबकि हीरा गंझू बालूमाथ के अमरवडी गांव का रहनेवाला है.
उन्होंने बताया कि छह राइफल, एक विदेशी राइफल, एक विदेशी कारबाइन, एक पिस्टल और 400 से अधिक कारतूस बरामद किये गये. पुलिस पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रही है. एसपी अंजनी ने बताया कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए टीपीसी के जोनल कमांडर देवेंद्र, सब जोनल कमांडर कबीर गंझू, दयानंद व एरिया कमांडर शेखर गंझू, नीरज गंझू अपने 10-15 साथियों के साथ तुरी गांवों में जुटे थे.
एसडीपीओ आशुतोष शेखर, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसएनए नकवी के नेतृत्व में तुरी गांव में छापामारी की गयी. उग्रवादियों को संभलने का मौका नहीं मिला और दो एरिया कमांडर पकड़े गये. जबकि अंधेरे का लाभ उठा कर कुछ दस्ते के सदस्य भागने में सफल रहे. एसपी ने बताया की खोजी कुत्ता के सहयोग से हथियार व भारी मात्रा में कारतूस बरामद किये गये. गिरफ्तार लोगों के पास से चार मोबाइल व 56 हजार रुपये भी मिला है.
बरामद हथियार : चार 315 बोर का राइफल, एक यूएस मेड राइफल एक, एक यूएस मेड कारबाइन, 7.65 एमएम पिस्टल, 315 बोर की कारतूस 370, .30 बोर की कारतूस 25, मैगजीन छह समेत अन्य सामान बरामद किये गये.