Advertisement
जमशेदपुर में कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने फगुआ गाया, झाल बजाया
जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ढोल मजीरा बजा कर, फगुआ गाकर व रंग- गुलाल खेल कर होली का त्योहार मनाया. एग्रिको स्थित आवास पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और परिजनों के साथ होली खेली. इस दौरान गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और शहरवासी एग्रिको आवास पर […]
जमशेदपुर/रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ढोल मजीरा बजा कर, फगुआ गाकर व रंग- गुलाल खेल कर होली का त्योहार मनाया. एग्रिको स्थित आवास पर सोमवार को मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं और परिजनों के साथ होली खेली.
इस दौरान गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था. मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और शहरवासी एग्रिको आवास पर पहुंचे और मुख्यमंत्री को रंग-गुलाल लगाया. देर शाम तक रंग-गुलाल लगाने का दौर चलता रहा. मुख्यमंत्री ने कहा कि होली सामाजिक समरसता कायम करने और ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म करने का संदेश देता है.
एग्रिको स्थित सीएम आवास पर उड़े गुलाल
जमशेदपुर में एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जम कर रंग-गुलाल उड़े. मुख्यमंत्री ने भी कार्यकर्ताओं को निराश नहीं किया और उनके साथ जम कर होली खेली. इस मौके पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया था. इसका भी लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. देर शाम तक रंग-गुलाल लगाने का दौर चलता रहा. मुख्यमंत्री ने लोगों को होली की बधाई दी और झारखंड के विकास में एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.
सीपी सिंह ने खेली कपड़ा फाड़ होली
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने अपने आवास में जम कर होली खेली. मंत्री के साथ होली खेलने के लिए सुबह से कार्यकर्ता आने लगे थे. मंत्री कार्यकर्ताओं को रंग लगा रहे थे ओर उनके साथ होली के गीत भी गा रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ कपड़ा फाड़ होली भी खेली. एक कार्यकर्ता ने उनका टी शर्ट फाड़ दिया. इसके बाद मंत्री भी कार्यकर्ताओं को पकड़-पकड़ कर उनका कपड़ा फाड़ने लगे. यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा. मंत्री के आवास में कार्यकर्ताओं के लिए पकवान की भी व्यवस्था थी.
चंद्रप्रकाश ने रखा स्वच्छता का ध्यान
जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्र प्रकाश चौधरी ने स्वच्छता का ध्यान रखते हुए होली मनायी. लोगों को भी स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि मैंने होली खेली, लेकिन पानी की बरबादी से परहेज किया. केमिकल के बजाय हर्बल रंगों का प्रयोग किया. मेरे साथ होली खेलने वाले आम लोगों ने भी यही किया.उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मनाने पर लोगों को बधाई दी है. कहा कि आने वाले पर्व-त्योहारों में भी लोग आपसी सदभाव को बनाये रखेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement