Advertisement
अच्छे कर्मों के लिए याद किये जाते हैं बड़ाइक गोविंद सिंह : अर्जुन मुंडा
चंपाडीह कुसुमडीपा में बड़ाइक गोविंद सिंह का शहादत दिवस मना लापुंग : लापुंग के चंपाडीह कुसुम डीपा में बड़ाइक गोविंद सिंह का 37वां शहादत दिवस मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा थे. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद बड़ाइक गोविंद सिंह अच्छे कर्मों के लिए याद किये […]
चंपाडीह कुसुमडीपा में बड़ाइक गोविंद सिंह का शहादत दिवस मना
लापुंग : लापुंग के चंपाडीह कुसुम डीपा में बड़ाइक गोविंद सिंह का 37वां शहादत दिवस मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा थे. उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद बड़ाइक गोविंद सिंह अच्छे कर्मों के लिए याद किये जाते हैं.
उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही रौतिया समाज का विकास होगा. श्री मुंडा ने रौतिया समाज को आदिवासी का दर्जा दिलाने में सहयोग करने का वायदा भी किया. समारोह के विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष रामशंकर सिंह, जयंत नाथ शाहदेव, अमरेंद्र नारायण सिंह व लाल रणविजयनाथ शाहदेव थे. लाल रणविजय नाथ शाहदेव ने कहा कि वर्षों से रहनेवाले सभी जाति के लोग आदिवासी हैं. उन्होंने मुगल शासन काल में खुखरा लड़ाई में रौतिया जाति की वीरता का बखान किया.
रामशंकर सिंह ने अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए शहीद बड़ाइक गोविंद सिंह कॉलेज की स्थापना कर इसमें शीघ्र पढ़ाई शुरू कराने व रौतिया जाति को आदिवासी का दर्जा दिलाने के प्रयासरत रहने की बात कही. समारोह को सिघेश्वर सिंह, अमरेंद्र नारायण सिंह, महावीर सिंह, जगन्नाथ सिंह, नारायण सिंह, युवराज सिंह, विजेंद्र यादव आदि ने भी संबोधित किया. मंच संचालन नफींद्र सिंह ने किया. समारोह में लापुंग, कर्रा व बेड़ो के अलावे दर्जनों गांवों के लोग शामिल हुए. समारोह के बाद अर्जुन मुंडा ने लोगों को होली व सरहुल की बधाई दी.
उन्होंने उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह व मनोहर जोशी को भी बधाई दी. कहा कि यह जीत मोदी जी के अच्छे कार्यों का परिणाम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement