अडाणी पावर प्लांट की जनसुनवाई
विधानसभा समिति के फैसले के बाद बनी है कमेटी, के श्रीनिवासन को दी गयी जांच की जिम्मेवारी
रांची : झारखंड विधानसभा की प्रत्यायुक्त कमेटी की अनुशंसा पर भू-राजस्व विभाग ने फरजी जनसुनवाई की जांच के लिए दूसरी बार कमेटी बनायी है़ भू-राजस्व विभाग के निदेशक के श्रीनिवासन को जांच कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है़ पिछली कमेटी में भू-राजस्व विभाग के निदेशक राजीव रंजन अध्यक्ष थे़
भू-राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार गोड्डा के अपर समाहर्ता अनील कुमार तिर्की को जांच कमेटी का सदस्य और विभाग के उप सचिव नवीन किशोर सुवर्णो को सदस्य सचिव बनाया गया है़ जांच कमेटी को कहा गया है कि जनसुनवाई को लेकर की गयी शिकायतों की जांच जल्द से जल्द कर विभागीय मंत्री को रिपोर्ट सौंपें. उल्लेखनीय है कि पिछले 16 जनवरी को प्रत्यायुक्त कमेटी की बैठक में गोड्डा पावर प्लांट की जनसुनवाई को लेकर शिकायत पर चर्चा की गयी थी़ इसमें फरजी जनसुनवाई की जांच और रैयतों की गवाही को लेकर निर्णय लिया गया था़ जन-सुनवाई के समय बिना किसी पदाधिकारी के हस्ताक्षर के पीले और हरे रंग के परचे जिला प्रशासन द्वारा जारी करने की बात सामने आयी थी़ कमेटी को इसकी भी जांच करने के लिए कहा गया है़ कमेटी को पुलिस अधिकारी, मीडियाकर्मी और उपस्थित रैयतों की गवाही दर्ज करनी है़