रांची : विधानसभा के विशेषाधिकार समिति के समक्ष तीन मामले अाये़ शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने विशेषाधिकार हनन मामले की सुनवाई की. विधायक अमित महतो द्वारा लाये गये हिंडालको मुरी प्रबंधक के खिलाफ एक मामले पर सुनवाई हुई़ समिति के समक्ष प्रबंधन के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने इसको लेकर क्षमा याचना करते हुए बताया कि जब विधायक गेस्ट हाउस पहुंचे थे, तो उस समय मरम्मत का कार्य चल रहा था़ विधायक ने यह कहते हुए विशेषाधिकार में मामला लाया था कि प्रबंधक की ओर से उन्हें नजरअंदाज करते हुए कमरा उपलब्ध नहीं कराया गया था़
विधायक शशिभूषण सामड द्वारा लाये गये एक मामले में सुनवाई नहीं हो सकी़ विधायक ने चाईबासा प्रमंडल के जिस कार्यपालक अभियंता के खिलाफ मामला लाया था, वह भ्रष्टाचार के एक मामले में जेल में बंद है़ं अभियंता की उपस्थित नहीं होने की वजह से मामले की सुनवाई नहीं हुई़
मौजूद नहीं थे विधायक नहीं हो सकी सुनवाई
बसपा विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता द्वारा एक मामला भी बैठक में आया़ लेकिन विशेषाधिकार हनन लानेवाले विधायक श्री मेहता की अनुपस्थिति के कारण इस मामले में सुनवाई नहीं हो सकी़ विशेषाधिकार समिति की बैठक में स्पीकर के साथ-साथ अालमगीर आलम भी मौजूद थे़