Advertisement
छात्र विशाल के शव के पास मिला मोबाइल, सीडीआर निकाला जायेगा
रिम्स हॉस्टल में छात्र की मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस घर का इकलौता पुत्र था, एचइसी में सीनियर मैनेजर हैं पिता चंद्रदेव प्रसाद सिंह रांची : घटना की जानकारी मिलने के बाद विशाल सिंह की बहन व मां भी रिम्स पहुंच गयी थीं. मां रोते-रोते बोल रही थी कि कौन विशाल का दुश्मन […]
रिम्स हॉस्टल में छात्र की मौत की वजह तलाशने में जुटी पुलिस
घर का इकलौता पुत्र था, एचइसी में सीनियर मैनेजर हैं पिता चंद्रदेव प्रसाद सिंह
रांची : घटना की जानकारी मिलने के बाद विशाल सिंह की बहन व मां भी रिम्स पहुंच गयी थीं. मां रोते-रोते बोल रही थी कि कौन विशाल का दुश्मन था़ इतनी बड़ी बात हो जाने के बाद भी हम लाेगों को किसी ने फोन नहीं किया़ विशाल सिंह परिवार का इकलौता पुत्र था.
पिता चंद्रदेव प्रसाद सिंह एचइसी में सीनियर मैनेजर हैं. वे लोग मूल रूप से बिहार के सुपौल जिला के निवासी हैं. चंद्रदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि विशाल खुशमिजाज लड़का था़ उसने आत्महत्या क्यों की, यह समझ में नहीं आ रहा है़ इधर, पुलिस का कहना है कि विशाल का मोबाइल शव के पास से मिला है़ इसलिए ऐसा प्रतीत होता है कि मरने के पहले उसने फोन से अपने किसी नजदीकी व्यक्ति से बात की है़ पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिया है़ फोन का कॉल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) निकाला जायेगा़
घर का बना नाश्ता पहुंचाने आये थे पिता : चंद्रदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि वह घर का बना नाश्ता उसे देने के लिए आये थे़ गाड़ी में घर का बना नाश्ता रखा हुआ था़ वे जब रिम्स के हॉस्टल पहुंचने वाले थे, उसी समय उन्हें किसी ने फोन किया कि आप शीघ्र रिम्स आ जाये़ं रिम्स पहुंचने पर विशाल की आत्महत्या की जानकारी मिली़
गुरुवार की सुबह अंतिम बार बात हुई थी
चंद्रदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि गुरुवार की सुबह अंतिम बार विशाल से उनकी बात हुई थी़ उसके बाद कई बार बात करने का प्रयास किया, लेकिन उससे बात नहीं हुई़
एक सप्ताह से तनाव में था विशाल
विशाल के दोस्त विवेक, तुषार व अन्य ने कार्यकारी निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव को बताया कि एक सप्ताह से वह काफी तनाव में था़ उसने लोगों से मिलना-जुलना भी कम कर दिया था़ पहले बाथरूम में ब्रश करते हुए कभी-कभी उससे बात हो जाती थी़ लेकिन इधर काफी दिनों से उससे बाथरूम में भी मुलाकात नहीं हाे रही थी़ मेस में भी वह सबके साथ नाश्ता करने नहीं जाता था़ उसका व्यवहार काफी बदला-बदला था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement