Advertisement
शिक्षक पात्रता परीक्षा में 53,870 सफल
झारखंड एकेडमिक काउंसिल. द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2016 का रिजल्ट जारी जैक ने टेट 2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें कुल 41.93 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट)-2016 का रिजल्ट शुक्रवार को विधिवत जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 53,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित […]
झारखंड एकेडमिक काउंसिल. द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा-2016 का रिजल्ट जारी
जैक ने टेट 2016 का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया. इसमें कुल 41.93 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए.
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने द्वितीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट)-2016 का रिजल्ट शुक्रवार को विधिवत जारी कर दिया. परीक्षा में कुल 53,870 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है. इसमें कक्षा एक से पांच के लिए 16,710 तथा कक्षा छह से आठ के लिए 37,160 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. कुल 41.93 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए. टेट के आयोजन में पूरी पारदर्शिता बरती गयी. उक्त बातें जैक के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कही. वे शुक्रवार को जैक सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष फूल सिंह, सचिव रजनीकांत वर्मा, संयुक्त सचिव सच्चिदानंद दिव्येंदु तिग्गा, डाॅ सत्यजीत सिंह, शिवचरण मरांडी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. जैक अध्यक्ष ने कहा कि टेट की प्रक्रिया 31 अगस्त 2016 को शुरू की गयी थी. 20 नवंबर को परीक्षा ली गयी थी. परीक्षा के बाद उत्तरकुंजी जारी कर आपत्ति मांगी गयी थी. लगभग 20,000 से अधिक आपत्ति मिली थी. सभी पर एक्सपर्ट कमेटी ने विचार किया. एक मार्च को फाइनल उत्तरकुंजी जारी की गयी. दो प्रश्नों के उत्तर पर फिर आपत्ति की गयी. इस पर विचार करने के बाद नाै मार्च को संशोधित फाइनल उत्तरकुंजी जारी की गयी.
घोषित समय से पहले ही वेबसाइट पर दिखने लगा था टेट का रिजल्ट
जैक द्वारा घोषित समय से पहले ही टेट का रिजल्ट वेबसाइट पर दिखने लगा था. अभ्यर्थी गुरुवार की देर रात से अपना रिजल्ट देखने लगे थे. हालांकि जैक की अोर से विज्ञप्ति जारी कर 10 मार्च को दिन के दो बजे से वेबसाइट पर रिजल्ट देखने की सूचना दी गयी थी. जैक के अध्यक्ष व सचिव से पूछने पर उनका कहना था कि रिजल्ट अपलोड करने में विलंब होने की संभावना को देखते हुए रिजल्ट दिन के दो बजे से देखने की सूचना दी गयी थी, लेकिन रिजल्ट पहले ही अपलोड हो गया, इसलिए वह दिखने लगा था.
मैट्रिक व इंटर परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त हुई
जैक अध्यक्ष अरविंद प्रसाद सिंह ने कहा कि राज्य में सभी के सहयोग से मैट्रिक व इंटर की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त रही. परीक्षा के आयोजन में उपायुक्तों के साथ-साथ जिला शिक्षा पदाधिकारियों व अन्य कर्मियों की सक्रिय भूमिका रही. उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा आयोजन के पूर्व परीक्षा केंद्रों के चयन में काफी सावधानी बरती गयी थी. गहराई से अध्ययन करने के बाद केंद्र बनाये गये थे. पूर्व में बनाये गयेे कई केंद्रों को इस बार बदल दिया गया. जहां-जहां गड़बड़ी की जा रही थी, वह सभी पकड़े गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement