रांची : झारखंड सरकार ने राज्य महिला आयोग,अल्पसंख्यक आयोग एवं समाज कल्याण बोर्डकेअगलेअध्यक्षकेनाम का एलान किया.सरकारने कल्याणी शरण को झारखंड राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया है, जबकि उषा पांडेय को समाज कल्याण बोर्ड काअध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, कमाल खान को अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है.
शर्मिला सोरेन को राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है. महिला आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष कल्याणी शंकर जहां कोल्हान क्षेत्र से आती हैं, वहीं शर्मिला सोरेन संताल परगनाक्षेत्रका प्रतिनिधित्व करती हैं.
राज्य महिला आयोग की महुआ माजी अबतक अध्यक्ष थीं. उनके कार्यकाल में महिला आयोग को अधिक गतिशील बनाने के लिए प्रयास किया गया. अब नयी अध्यक्ष के सामने उक्त काम को आगे बढ़ाने की चुनौती होगी.
वहीं, राज्य अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष कमाल खान को बनाया गया है, जबकि गुरमिंदर सिंह सेठी को उपाध्यक्ष बनाया गया है.