24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा मूल्यांकन

मैट्रिक-इंटर. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की तैयारी शुरू मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. इसके लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी […]

मैट्रिक-इंटर. उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन की तैयारी शुरू
मैट्रिक व इंटर की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. इसके लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
रांची : मैट्रिक व इंटर की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मूल्यांकन कार्य मार्च के अंतिम सप्ताह में शुरू होने की संभावना है.
मैट्रिक की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन पहले शुरू होगा. मूल्यांकन कार्य पर नजर रखने के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. मूल्यांकन के लिए जिलों से उत्तरपुस्तिकाओं का उठाव भी जल्द शुरू होगा. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा मूल्यांकन प्रक्रिया में भी बदलाव किया गया है. इस वर्ष अंगीभूत कॉलेज के शिक्षकों को इंटर के मूल्यांकन कार्य में नहीं लगाया जायेगा. अंगीभूत कॉलेजों में मूल्यांकन केंद्र भी नहीं बनाया जायेगा.
मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. मैट्रिक का रिजल्ट 15 मई तक तथा इंटर साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है.
इंटर कला का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जायेगा. वर्ष 2017 की मैट्रिक वइंटर टॉपर के नाम रिजल्ट के साथ ही जारी होने की संभावना है. इसके लिए भी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने तैयारी शुरू कर दी है.
अधिकतम 30 कॉपी का मूल्यांकन
एक परीक्षक एक दिन में अधिकतम 30 उत्तरपुस्तिका का ही मूल्यांकन कर सकेंगे. इस प्रावधान का कड़ाई से पालन किया जायेगा. पहले ऐसा देखा गया कि है कि परीक्षक एक दिन में तय मापदंड से अधिक कॉपी का मूल्यांकन कर देते हैं. इस कारण मूल्यांकन में गड़बड़ी भी होती है. इस वर्ष से हेड इग्जामिनर के ऊपर चीफ इग्जामिनर बनाने की तैयारी है, ताकि हेड इग्जामिनर के कार्य पर भी नजर रखी जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें