रांची : रांची-लोहरदगा-टोरी के बीच सीधी रेल सेवाके परिचालन का आज शुुरुआत हो गयी. दिल्ली केरेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये रिमोट कंट्रोल से हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रवाना किया. वहीं,रांची सेमुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रांची वाया लोहरदगाटोरी तक इस ट्रेन का परिचालन होने से लोहरदगा जिले के विकास को रफ्तार मिलेगी और लोगों को आवागमन में सुविधा भी होगी.
टोरी रेल लाइन के लिए झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से @PMOIndia श्री @narendramodi व @RailMinIndia श्री @sureshpprabhu को धन्यवाद।
— Raghubar Das (@dasraghubar) March 9, 2017
यह ट्रेन रांची सेटोरी के बीच 11स्टेशनों पर रुकेगी.ट्रेन का विस्तारित परिचालन शुरू होने पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रसन्नता जतायी. उन्होंने कहा कि टोरी रेल लाइन के लिए झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद दिया है.
MR @sureshpprabhu & @CMRaghubarDas flagged off new Passenger Train via #Ranchi Passenger till #Tori #IndianRailwayshttps://t.co/bfM7iNPnvT pic.twitter.com/bgOPN4u7wP
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 9, 2017
रांची-टोररेल लाइन 113 किलोमीटर लंबी है, जबकि रांची-लोहरदगा रेल लाइन मात्र 69 किलोमीटर लंबी है. इस प्रकार लोहरदगा से टोरी के बीच की रेल लाइन की लंबाई 44 किलोमीटर है.