27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं ने शराबबंदी के लिए बुलंद की आवाज

रांची. नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) की महिलाओं ने बुधवार को राज्य में शराबबंदी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन किया. मौके पर शहर व आसपास इलाके से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. धरना के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री से शराब बंदी लागू करने की मांग की गयी. धरना को […]

रांची. नारी शक्ति सेना (गुलाबी गैंग) की महिलाओं ने बुधवार को राज्य में शराबबंदी की मांग को लेकर राजभवन के समक्ष धरना का आयोजन किया. मौके पर शहर व आसपास इलाके से बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. धरना के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री से शराब बंदी लागू करने की मांग की गयी. धरना को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रानी कुमारी ने कहा कि झारखंड में पूर्ण रूप से शराब पर पाबंदी राज्य व समाज हित में आवश्यक है. शराब के कारण ही आज हमारे राज्यवासियों का पतन हो रहा है.

सामाजिक व आर्थिक विकास बाधित हो रहा है. नशामुक्त समाज के निर्माण से ही झारखंड स्वस्थ व समृद्ध राज्य बन सकता है. धरना के दौरान ही राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया. राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. धरना में मीना, कमला, सोनी, परमशिला, शारदा, उमा, उर्मिला, खुशबू, काजल, पूजा, गीता, चंदा, रूपा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं.

सड़क पर उतरीं महिलाएं : राज्य में शराब को पूरी तरह से बैन किये जाने की मांग को लेकर बुधवार को झारखंड नवनिर्माण दल व महिला मंडल सहयोग संचालन समिति की सदस्य सड़क पर उतरी. महिलाओं ने राजभवन के समक्ष प्रदर्शन किया. मौके पर समिति के केंद्रीय संयोजक विजय कुमार सिंह ने कहा कि एक ओर राज्य सरकार शराबबंदी करने की बात करती है. वहीं दूसरी और सरकार खुद दुकान खोल कर शराब बेचने की तैयारी में है. यह हमें मंजूर नहीं है. राज्य में शराब को अविलंब बैन किया जाये. प्रदर्शन काे धनीराम उरांव, दीपा बड़ाइक, अंजनी उरांव, पुष्पा पन्ना, पार्वती, देवकी, सुरेश गोप, प्रकाश उरांव, आदित्य सिंह, बसंत बड़ाइक, नारायण खेरवार आदि ने संबोधित किया. प्रदर्शन में भाग लेने के लिए सिमडेगा, खूंटी, लोहरदगा, गुमला सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में महिलाएं पहुंची थीं. इससे पहले दोपहर 12 बजे महिलाओं ने जयपाल सिंह स्टेडियम से मार्च निकाला. यह मार्च कचहरी चौक होते हुए राजभवन के समक्ष पहुंचा.
नशामुक्त समाज ने किया विरोध : शामुक्त समाज झारखंड की ओर से राजभवन के समक्ष धरना देकर मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि वे महिलाओं को नशामुक्त झारखंड का तोहफा दें. प्रदेश अध्यक्ष इलिशबा तिर्की ने कहा कि नशापान के कारण राज्य में कई तरह की समस्याएं पैदा हुई हैं. धरना में फुलजेंसिया बिलुंग, वीणा मिंज, चंद्रकला हल्यानी, रूबी मिंज, फेबियोला व अन्य शामिल थी़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें