Advertisement
डाकघरों में मिलेंगे खादी के उत्पाद, हुआ समझौता
रांची: खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि खादी से अर्थव्यवस्था का स्वदेशीकरण होगा. खादी से राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद व स्वदेशीकरण की भावना पनपती है. लाखों को रोजगार मिलता है. श्री राय डोरंडा स्थित प्रधान डाकघर में खादी इंडिया के उत्पादों की बिक्री के अवसर पर बोल रहे थे. […]
रांची: खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि खादी से अर्थव्यवस्था का स्वदेशीकरण होगा. खादी से राष्ट्रीयता, राष्ट्रवाद व स्वदेशीकरण की भावना पनपती है. लाखों को रोजगार मिलता है. श्री राय डोरंडा स्थित प्रधान डाकघर में खादी इंडिया के उत्पादों की बिक्री के अवसर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि खादी में निवेश की जरूरत नहीं है और न ही ग्लोबल सम्मिट करने की आवश्यकता है. खादी ने अपनी जगह प्रतिस्पर्द्धा में भी बनायी है. डाकघरों के माध्यम से खादी के उत्पादों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश अच्छा प्रयास है.
पद्मश्री अशोक भगत ने कहा कि खादी ग्रामोद्योग आयोग ने रेलवे, एयरलाइंस समेत अन्य महकमों से समझौता कर खादी के उत्पादों को आगे बढ़ाने की शुरुआत कर दी है. आयोग की तरफ से इसकी व्यापक मार्केटिंग भी की जा रही है. कस्तूरबा गांधी खादी ग्रामोद्योग संस्थान के जयनंदू ने कहा कि डाकघरों से अब खादी के बैग, हैंडीक्राफ्ट, हर्बल उत्पाद, लेडीज जैकेट, अगरबत्ती, मसाले, सौंदर्य प्रसाधन समेत अन्य सामग्रियां मिलेंगी. खादी के उत्पादों का क्रेज अब बढ़ने लगा है. डाक महाध्यक्ष (झारखंड-बिहार) अनिल कुमार ने कहा कि खादी आयोग के साथ समझौता कर डाक विभाग अब खादी के उत्पादों को बेचेगा. समझौते के तहत डाकघरों में खादी के उत्पाद उपलब्ध होंगे. मौके पर वरिष्ठ डाक अधीक्षक केडी सिंह और अन्य मौजूद थे.
खादी होली मेला अब 11 तक
झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उद्योग भवन, रातू रोड कैंपस में लगा खादी होली मेला 11 मार्च तक जारी रहेगा. भारी भीड़ व बिक्री को देखते हुए मेले की अवधि को बढ़ाया गया है. यह जानकारी खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने दी. मालूम हो कि पूर्व में उक्त मेला चार से आठ मार्च तक लगाने का निर्णय लिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement