रांची: बिड़ला मैदान के आसपास के इलाके का सर्वे होगा. इस संंबंध में हेहल सीओ अनिल कुमार ने बताया कि बिड़ला मैदान के आसपास 47 एकड़ जमीन गैरमजरुआ है. वर्ष 2012 में आसपास लगान निर्धारण भी हो चुका है. सीओ ने बताया कि सर्वे में ये पता किया जायेगा कि बिड़ला मैदान के आसपास किन-किन […]
रांची: बिड़ला मैदान के आसपास के इलाके का सर्वे होगा. इस संंबंध में हेहल सीओ अनिल कुमार ने बताया कि बिड़ला मैदान के आसपास 47 एकड़ जमीन गैरमजरुआ है. वर्ष 2012 में आसपास लगान निर्धारण भी हो चुका है.
सीओ ने बताया कि सर्वे में ये पता किया जायेगा कि बिड़ला मैदान के आसपास किन-किन लोगों की जमीन है. जो जमीन लिये गये हैं, उसका आधार क्या है. नगर निगम की अनुमति ली गयी है या नहीं.
इसकी रिपोर्ट तैयार कर जिला मुख्यालय को भेजी जायेगी. बताया गया कि अंचल से मात्र पांच व छह लोग की ही जमाबंदी चल रही है. उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा समिति के नाम से रसीद भी कट चुकी है. पिछले दिनों बिड़ला मैदान को लेकर बवाल हो गया था.