रांची : कृषि उत्पादन बाजार समिति, रांची के पूर्व में पणन सचिव रहे अजीत कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है एवं उन पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. इस पूरे मामले की जांच निगरानी विभाग, रांची से करानेकीअनुशंसा की गयी है. यह जानकारी झारखंड राज्य कृषि विपणन पर्षद, रांचीकेप्रबंध निदेशक ने दी है.
ज्ञात्वय हो कि श्री सिंह के विरुद्ध कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप है. उनके खिलाफ प्राप्त शिकायतों केआधार परउन्हें 17 जनवरी 2017 को रांची के पणन सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया था तथा 30 जनवरी 2017 को एक तीन सदस्यीय जांचकमेटी गठित कीगयीथी.कमेटी नेछह मार्च 2017 को अपना जांच प्रतिवेदन समर्पित कियाहै.