रांची : तोरपा के विधायक पौलुस सुरीन ने सालखन मुर्मू को भाजपा का एजेंटकहाहै. उन्होंने कहा कि सालखन मिशन को भी तोड़ने का प्रयास कर रहेहैं. वे ओड़िशा केहैंऔर झारखंड का दर्द क्या समझेंगे. पौलुस सुरीन ने कहा कि सालखन ओड़िशा के हैं और वे झारखंड के विधायकों से इस्तीफा मांग रहेहैं. पौलुुस सुरीनने कहावे आज तक किसी विधायक सेनहीं मिले हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि सालखन मुर्मू ने खूंटी में कार्यक्रम किया था जिसका खर्च नीलकंठ मुंडा नेउठायाथा. भाजपा समाज को तोड़ने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सालखन भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रहेहैं. यह काम बंद करेंनहीं तो वेईंट का जवाब पत्थर से देंगे.