झारखंड में एकेडमिक क्षेत्र में कैरियर बनाने में रुचि रखने वालों के लिए शानदार अवसर है. एक ओर जहां हाइस्कूल में 17572 शिक्षकों की नियुक्ति होनी है, वहीं दूसरी ओर रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत भी अनुबंध पर शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गयी है, जबकि रांची यूनिवर्सिटी में 25 मार्च तक नियुक्ति के लिए आवेदन किया जा सकेगा.
हाइस्कूल के 17572 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी
रांची: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने हाइस्कूल शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा के लिए अॉनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 31 मार्च की शाम पांच बजे तक बढ़ा दी है. वहीं चार अप्रैल तक परीक्षा शुल्क का भुगतान किया जा सकेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास के निर्देश के बाद आवेदन की तिथि बढ़ायी गयी है.
राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. मुख्यमंत्री ने स्थिति को देखते हुए तिथि बढ़ाने का निर्देश दिया. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ायी गयी है. प्रतियोगिता परीक्षा की शेष सभी शर्तें यथावत रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि आयोग ने हाइस्कूलों में 17572 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. अब तक दो बार संशोधित विज्ञापन निकाला जा चुका है. यह तीसरी बार संशोधन किया गया है. पहले 13 मार्च तक अॉनलाइन आवेदन जमा लेने का समय निर्धारित था.
रांची विश्वविद्यालय में अनुबंध पर होगी नियुक्तियां
रांची : रांची विश्वविद्यालय अंतर्गत स्नातकोत्तर विभागों सहित विभिन्न कॉलेजों में चल रहे सात वोकेशनल कोर्स में शिक्षकों की अनुबंध पर नियुक्ति के लिए 25 मार्च 2017 तक आवेदन मांगे गये हैं. विवि द्वारा यह नियुक्ति एमबीए, बीबीए, एमसीए, बीसीए, आइटी, एमएससी बायोटेक व माइक्रोबॉयोलॉजी में 11 माह के लिए की जायेगी.
विश्वविद्यालय काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज की अनुशंसा पर कुलपति के आदेश पर रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है. सामान्य जाति के लिए आवेदन के साथ 500 रुपये अौर एसटी/एससी उम्मीदवारों को 350 रुपये का बैंक ड्राफ्ट लगाना है.
एमबीए/बीबीए के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमबीए (फाइनांस/मार्केटिंग/आइटी/एचआर में स्पेशलाइजेशन होना चाहिए). इसी प्रकार एमसीए/बीसीए/आइटी के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एमसीए/एमइ/एमटेक इन कंप्यूटर साइंस/एमएससी इन इनफॉरेशन टेक्नोलॉजी हो. एमएससी बायोटेक एंड माइक्रोबॉयोलजी के लिए न्यूतम शैक्षणिक योग्यता एमएससी बायोटेक्नोलॉजी/माइक्रोबायोलॉजी होना चाहिए. बायोडाटा, आवेदन पत्र व शुल्क काउंसिल फॉर वोकेशनल स्टडीज, रांची विवि, नियर शहीद चौक, रांची के को-अॉर्डिनेटर के पते पर भेजना है. लिफाफा के ऊपर एप्लिकेशन फॉर कंट्रेक्चुअल फेकल्टी लिखना अनिवार्य है.