Advertisement
पीजी की सीटें बढ़वाने के लिए रिम्स आज देगा डॉक्टरों को प्रोमोशन
रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर से एसाेसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोमोशन पानेवाले डाॅक्टरों की सूची मंगलवार को जारी होगी. पीजी की सीटें बढ़वाने के लिए रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल नौ मार्च को मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) के सामने प्रेजेंटेशन देनेवाले हैं. ऐसे में कोशिश […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में असिस्टेंट प्रोफेसर से एसाेसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोमोशन पानेवाले डाॅक्टरों की सूची मंगलवार को जारी होगी. पीजी की सीटें बढ़वाने के लिए रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल नौ मार्च को मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया (एमसीआइ) के सामने प्रेजेंटेशन देनेवाले हैं. ऐसे में कोशिश की जा रही है कि डॉक्टरों के प्रोमोशन की सूची उससे पहले जारी कर दी जाये.
इधर, सोमवार को पूरे दिन
रिम्स निदेशक और कर्मचारी विभागवार डाटा तैयार करने में लगे रहे. किन विभाग में कितने यूनिट हैं. उनके कितनी फैकल्टी है और चिकित्सकों की संख्या कितनी है, इसका पूरा ब्योरा तैयार किया गया. दरअसल, पीजी सीटें बढ़ाने के दौरान यह भी देखा जायेगा कि किस विभाग में कितने एसोसिएट प्रोफेसर हैं. यही वजह है कि रिम्स प्रबंधन प्रोमोशन पानेवाले डॉक्टरों की सूची को भी अंतिम रूप देने में तेजी दिखा रहा है. इधर, प्रोमोशन की कतार में खड़े रिम्स के डॉक्टरों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. सभी एक-दूसरे से ये जानने में जुटे हैं कि प्रोमोशन लिस्ट में उनका नाम आया है या नहीं.
मंत्री से मिला जेडीए, की एमजीएम व पीएमसीएच प्रबंधन की शिकायत
पीजी सीट बढ़ाने के मामले में सोमवार को डॉ अजीत कुमार की अगुआई में जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन(जेडीए) का प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से मिला. विद्यार्थियों ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया कि अगर समय पर एमसीआइ को राज्य के मेडिकल कॉलेज का ब्योरा नहीं दिया गया, तो पीजी सीटें नहीं बढ़ेगी. रिम्स द्वारा प्रयास किया जा रहा है, लेकिन एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद के प्रबंधन सुस्त हैं. स्वास्थ्य मंत्री तत्काल धनबाद और जमेशदपुर स्थित मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों से बातचीत की. वहीं, जेडीए के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि मंगलवार को एमजीएम जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद के मेडिकल छात्र राजेंद्र पार्क में धरने पर बैठेंगे. वे अपनी समस्या पर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करना चाहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement