25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राह्मणवादी और पूंजीवादी व्यवस्था हमारे दुख की जड़ : जस्टिस पाटिल

रांची: मुंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीजी कोलसे पाटिल ने कहा कि सरदार पटेल ने आदिवासियों के संदर्भ में कहा था कि हम आदिवासियों से नहीं लड़ सकते़ वे हमसे पहले से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे़ वे सच्चे राष्ट्रवादी है़ं जस्टिस पाटिल विस्थापन विरोधी जनविकास आंदोलन झारखंड इकाई के दो दिवसीय […]

रांची: मुंबई उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीजी कोलसे पाटिल ने कहा कि सरदार पटेल ने आदिवासियों के संदर्भ में कहा था कि हम आदिवासियों से नहीं लड़ सकते़ वे हमसे पहले से आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे़ वे सच्चे राष्ट्रवादी है़ं जस्टिस पाटिल विस्थापन विरोधी जनविकास आंदोलन झारखंड इकाई के दो दिवसीय चतुर्थ सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ इसका आयाेजन रविवार को एसडीसर, पुरुलिया रोड स्थित बीपी केशरी सभागार में किया गया. कार्यक्रम का समापन सात मार्च को होगा.
उन्होंने कहा कि जो आर्य-ब्राह्मण बाहर से आये हैं, वे आज हमें राष्ट्रवाद सिखा रहे है़ं हम खुद देश के मालिक है़ं हमारे दुख की जड़ ब्राह्मणवादी व पूंजीवादी व्यवस्था है़ हम अपने देश की संपत्ति पूंजीपतियों को क्यों दें? जिस जमीन को हमने सींचा है, उसके ऊपर व नीचे के संसाधन हमारे है़ं वे इसलिए ले लेते हैं, क्योंकि हम एकजुट नहीं है़ं हमें अपना संगठन मजबूत करना होगा़ न पुलिस से डरें, न जेल जाने से घबरायें,तभी एक मजबूत संगठन खड़ा होगा़ हमारी ग्राम सभाओं को पता होना चाहिए कि हमारा शत्रु कौन है़.
गांव की जमीन लैंड बैंक के लिए देने से इनकार करे ग्राम सभा : फादर स्टेन स्वामी ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट, टीएसी, पी पेसा, वनाधिकार कानून व भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के बारे में बताया़ उन्होंने कहा कि मोमेंटम झारखंड में सरकार व कंपनियों ने आपस में एमओयू कर लिये. इसके लिए सरकार एक लाख एकड़ जमीन देने के लिए तैयार है, पर जिनकी जमीन है, उन्हें पक्ष नहीं बनाया़ गांवों की पारंपरिक ग्राम सभाओं को सशक्त बनाने की जरूरत है. इसके सदस्य अंचल कार्यालय जाकर लैंड बैंक के लिए ली गयी गांव की जमीन का विवरण हासिल करे़ं ग्राम सभा अंचल अधिकारी व उपायुक्त से शिकायत करे और अपनी जमीन देने से इनकार करे़ सुशांतो मुखर्जी ने कहा कि हम एक इंच भी जमीन नहीं देंगे़ फैसल अनुराग ने कहा कि यह आदिवासियों व मूलवासियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय है़ इससे पूर्व राज्य संयोजक दामोदर तुरी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया़ मौके पर त्रिदिब घोष, बीपी रक्षित आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें