बुढ़मू: ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बाड़े से टंगटंगटोली तक 1.55 किमी पथ निर्माण 98.84 लाख व मुरगी से साड़म होते पातकोई तक 4.25 किमी पथ निर्माण कार्य 285.33 लाख की लागत से किया जा रहा है. कार्य 17 जनवरी से आरंभ है. उक्त दोनों पथ का औपचारिक शिलान्यास छह मार्च को सांसद रामटहल चौधरी व विधायक डॉ जेसी राम ने किया.
मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष संजय पटेल, मंडल अध्यक्ष जगलाल महतो, उपाध्यक्ष अरुण महतो, विधायक प्रतिनिधि विष्णु गिरी, पंसस परमानंद तिवारी सहित अन्य मौजूद थे. इस दौरान ग्रामीणों व कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए सांसद से पथ का निर्माण गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने की मांग की. उनका कहना था कि पथ निर्माण के दौरान मिट्टी का भराव किया जा रहा है, लेकिन पटवन नहीं होने से मिट्टी सही तरीके से नहीं बैठ रही है. इसमें सुधार नहीं होने पर पहली बारिश में ही सड़क टूटने लगेगी.
दबाव में किया शिलान्यास कार्यक्रम : इधर, जिप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, प्रमुख सुमन पाहन, जिप सदस्य सुमन मुंडरी व उपप्रमुख जगजीवन महतो ने शिलान्यास का विरोध किया. उनका कहना था कि दोनों पथ का निर्माण दो माह से चल रहा है. कार्य में संवेदक व कनीय अभियंता द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है. प्रतिनिधियों का आरोप था कि पथ निर्माण आरंभ होने के बाद सांसद व विधायक के दबाव में संवेदक व जेइ द्वारा शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.