जानकारी के अनुसार मो शाहिद एदलहातु ग्राम निवासी मोइदीन का दामाद था. वह ससुराल में ही रह कर बत्तख का कारोबार करता था. शाहिद सुबह अपने साथी मो मजबूल के साथ हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल (जेएच01सीए-9602) से बुंडू की ओर आ रहा था.
इसी दौरान बुंडू से रांची की ओर जा रहे बालू लदे टर्बो ट्रक ने ओवरटेक के क्रम में मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. दुर्घटना में मोटरसाइकिल सहित शाहिद ट्रक में फंस गया. ट्रक दोनों को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया. बाद में ट्रक में खराबी आने के बाद चालक ट्रक छोड़ कर भाग निकला. बुंडू पुलिस ने शाहिद के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.