24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ने किया प्रदर्शन, लगाया अनियमितता का आरोप, कहा सौंदर्यीकरण के नाम पर हरमू नदी को नाला बनाने के लिए धन्यवाद

रांची : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरमू नदी के सौंदर्यीकरण में अनियमितता और लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे पहले महानगर आजसू के कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर हरमू नदी पहुंचे़. हरमू नदी को नाला बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित नगर विकास मंत्री और स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल को धन्यवाद दिया़ आजसू […]

रांची : आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को हरमू नदी के सौंदर्यीकरण में अनियमितता और लापरवाही के खिलाफ प्रदर्शन किया. इससे पहले महानगर आजसू के कार्यकर्ता बैनर-पोस्टर लेकर हरमू नदी पहुंचे़.

हरमू नदी को नाला बनाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सहित नगर विकास मंत्री और स्थानीय विधायक नवीन जायसवाल को धन्यवाद दिया़ आजसू नेताओं का कहना था कि हरमू नदी को सौंदर्यीकरण के नाम पर बरबाद कर दिया गया़ महानगर के उपाध्यक्ष हरीश कुमार ने कहा कि शासन के अदूरदर्शितापूर्ण निर्णयों का खमियाजा जनता को चुकाना पड़ रहा है़ स्थानीय नीति हो या नियुक्ति नियमावली़ हरमू नदी को सुंदर बनाने की जगह उसकी सूरत बिगाड़ दी गयी़ शहर का एक प्रमुख नदी अब नाला में परिवर्तित हो गया़

जनमत करा लें, लोगों की पीड़ा सामने आ जायेगी : पार्टी नेता सुनील यादव ने कहा कि इस हरमू नदी पर सांकेतिक प्रदर्शन कर हम यह बताना चाहते हैं कि निर्णय से पूर्व इसके परिणाम पर चिंतन कर लेना चाहिए़ हरमू नदी के सौंदर्यीकरण के लिए 88 करोड़ की योजना पर काम शुरू हुआ, लेकिन सौंदर्यीकरण के बदले इस नदी काे नाला बना दिया गया़ इस नदी के सौंदर्यीकरण को लेकर राजधानी में जनमत संग्रह करा लें, तो लोगों की भावना और पीड़ा सामने आ जायेगी़ आजसू नेता आशुतोष गोस्वामी, जब्बार अंसारी, राहुल सिंह, नीतीश सिंह, मनोज कच्छप, गौतम सिंह, ओम वर्मा, सोनू सहित कई लोग प्रदर्शन में शामिल हुए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें