Advertisement
रिम्स : होली से पहले डॉक्टरों को मिलेगी प्रोन्नति
रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों को होली से पहले प्रोमोशन का तोहफा मिलेगा. प्रबंधन ने अस्पताल के 74 डॉक्टरों को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोमोशन देने की तैयारी कर ली है. इससे पहले रिम्स प्रबंधन ने अपने डॉक्टरों को 24 फरवरी को प्रोमोशन के लिए देश […]
रांची : राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स के डॉक्टरों को होली से पहले प्रोमोशन का तोहफा मिलेगा. प्रबंधन ने अस्पताल के 74 डॉक्टरों को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रोमोशन देने की तैयारी कर ली है.
इससे पहले रिम्स प्रबंधन ने अपने डॉक्टरों को 24 फरवरी को प्रोमोशन के लिए देश के विभिन्न राज्यों से आये विशेषज्ञों के सामने बातचीत करने का मौका दिया. विशेषज्ञों ने संस्थान में डॉक्टरों द्वारा किये जा रहे कार्यों और पिछले तीन साल में दिये गये योगदान की जानकारी ली. डॉक्टरों द्वारा सामान्य बातचीत से ही उनके योग्यता का आकलन किया गया. इन विशेषज्ञों ने जिन डाॅक्टरों के नाम की अनुशंसा की है, प्रबंधन उन्हें ही प्रोमोशन देगा. गौरतलब है कि रिम्स में करीब 10 साल बाद चिकित्सकों को प्रोमोशन का लाभ मिल रहा है.
सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टरों की सूची विभाग को
सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टरों को प्रबंधन अपने स्तर से प्राेमोशन देगा. इसके लिए योग्य पाये गये डॉक्टरों की सूची सरकार को भेजी जायेगी. जिस पर मुहर लगने के बाद ही उन्हें प्रोमोशन मिलेगा. हालांकि, पहले सरकार द्वारा नियुक्त डॉक्टर रिम्स द्वारा दिये जा रहे प्राेमोशन का विरोध कर रहे थे, लेकिन बाद में ये लोग भी 24 फरवरी को हुए इंट्रेक्शन में शामिल हुए थे.
विभिन्न राज्यों से बुलाये एक्सपर्ट से डॉक्टरों का इंट्रेक्शन कराया गया था. एक्सपर्ट ने जिन्हें योग्य पाया होगा, उन्हें प्रोमोशन दिया जायेगा. होली से पूर्व हम डाॅक्टरों को प्रोमोशन का तोहफा देना चाहते है. उम्मीद है कि 12 मार्च तक प्रोमोशन की सूची प्रकाशित कर दी जाये.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement