24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल उपकरणों की दुकान में आग लगी, 25 लाख का नुकसान

अपार्टमेंट के बेसमेंट में है दुकान, बड़ा हादसा टला रांची : बरियातू में आर्मी कैंप के सामने बने आर्टिक अपार्टमेंट के बेसमेंट में स्थित इन हेल्थ केयर एन एक्यूपमेंट्स नामक दुकान में रविवार सुबह दस बजे आग लग गयी़ सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर […]

अपार्टमेंट के बेसमेंट में है दुकान, बड़ा हादसा टला
रांची : बरियातू में आर्मी कैंप के सामने बने आर्टिक अपार्टमेंट के बेसमेंट में स्थित इन हेल्थ केयर एन एक्यूपमेंट्स नामक दुकान में रविवार सुबह दस बजे आग लग गयी़ सूचना मिलते ही दो दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. प्रतिष्ठान के संचालक अनूप कुमार केसरी के अनुसार इस अगलगी में लगभग 25 लाख रुपये के सामान जल कर राख हो गये. बरियातू थाना प्रभारी डीके श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की़ उन्होंने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जतायी है़ बताया गया कि ग्राउंड फ्लोर में भी कई दुकानें हैं, यदि आग फैलती तो बड़ा हादसा हो सकता था़ आग लगने की सूचना मिलते ही बिजली की अापूर्ति बंद कर दी गयी थी़
क्या है मामला : अनूप कुमार सोनी ने बताया कि उनका घर लालपुर में है़ शनिवार को प्रतिष्ठान का सारा लाइट बुझा कर घर के लिए निकले थे़ चूंकि रविवार को दुकान बंद रहती है, इसलिए सभी शॉकेट से प्लग भी निकाल दिये गये थे. रविवार की सुबह दस बजे के करीब अपार्टमेंट के गार्ड ने सूचना दी़ गार्ड ने बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है़
उन्होंने तुरंत बरियातू थाना को फोन किया गया़ बरियातू पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी़ दो फायर ब्रिगेड वाहन पहुंचा और अाधा घंटा मेें आग पर काबू पा लिया़ फायर ब्रिगेड वाहन को आग पर पूरी तरह काबू पाने में तीन घंटे का समय लगा़ सुबह दस बजे से दिन के 1़ 05 बजे तक फायर ब्रिगेड कर्मी वहां आग बुझाते रहे़ फायर ब्रिगेड कर्मियों ने बताया कि उन्होंने हर चिंगारी पर पानी डाल दिया, ताकि आग दोबारा नहीं फैले़ दुकान संचालक ने नुकसान से संबंधित प्राथमिकी बरियातू थाना में दर्ज नहीं करायी है़ उन्होंने पुलिस को कहा कि पूरे सामान की कीमत का मिलान कर नुकसान से संबंधी आवेदन देंगे़
कौन-कौन से उपकरण थे प्रतिष्ठान में : अनूप कुमार सोनी ने बताया कि इन हेल्थ केयर एन एक्यूपमेंट्स प्रतिष्ठान में अल्ट्रा साउंड मशीन, कलर डोपलर, इसीजी मशीन, एक्सरे मशीन, इसीजी मॉनीटर, बेबी वारमर, ओटी लाइट व टेबल, सकसेशन मशीन, माइक्रोस्कोप सहित सर्जिकल व पेथौलॉजी के उपरकण बेचे जाते है़ अधिकांश उपकरण की कीमत लाखों में है़ं सभी जल कर स्वाहा हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें